निजाम खान की रिपोर्ट
राष्ट्र संवाद घर बसाता है,उजाड़ता नहीं!ऐसा ही एक प्रयास हुआ सफल!
जामताड़ा: राष्ट्र संवाद की खबर का हुआ असर!सोमवार को राष्ट्र संवाद में कुंडहित थाना क्षेत्र की एक पीड़िता की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया!बताते चलें थाना क्षेत्र के एक 21 वर्षीय पीड़िता का कहना था कि वह 30 सितंबर को बरमेसिया के लखीराम मुर्मू के पुत्र प्रदीप मुर्मू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर लगभग 3 सालों से यौन शोषण के मामले को लेकर कुंडहित थाना में आवेदन दी थी!पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने 8 अक्टूबर को फिर से थाना गई!पीड़ीता ने कहा जिसमें थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने पुनः आवेदन देने को कहा!पीड़िता ने कहा कि थाना प्रभारी के कथनानुसार पुनः आवेदन दिया!फिर 4 दिन बीतने के बावजूद भी 12 अक्टूबर तक कोई कार्यवाही नहीं हुई!जबकि इस मामले में थाना के एएसआई सह मुंशी राकेश ने कहा कि 29 सितंबर को युवती थाना में आवेदन लेकर नहीं आई थी सिर्फ एक पर्चे में नाम और पता लिखकर आई थी,उसे आवेदन देने को कहा गया था! ऐसे में पीड़िता ने जब राष्ट्र संवाद को अपनी व्यथा बतायी तो राष्ट्र संवाद ने प्रमुखता से खबरें प्रकाशित किया!बता दे मामले को लेकर राष्ट्र संवाद ने झारखंड पुलिस को ट्वीट किया था!जिसमें झारखंड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जामताड़ा एसपी को मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था!जिसके बाद आज विवाह करने के लिये युवक स्वयं थाना आकर शादी करने के लिए तैयार हो गया है!वहीं युवक व युवती ने राष्ट्र संवाद से कहा कि दोनों शादी करने के लिए खुशी से तैयार है!इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने कहा कि युवक को फोन कर थाना बुलाया गया था!युवक स्वेच्छा से थाना आया है !शादी करने के लिए दोनों तैयार है!कहा कि अभी शादी नहीं हुई है!