जामताड़ा: आज दिनांक 06/10/2020 को प्रखंड सभागार कुंडहित में मुखिया एवं जल सहिया का स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन के तहत साप्ताहिक प्रगति समीक्षा बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज ने किया। बैठक में एसबीएम से शौचालय निर्माण का यूसी जमा, जेजेएम के तहत 15 ओक्टूबर 20 तक अभियान को सफल करना, ग्राम सभा में अनुमोदन के साथ ग्राम कार्य योजना को जमा करना, सामुदायिक शौचालय परिसर का निर्माण हेतु ग्राम सभा, फॉर्म एवं अंचल से जमीन सत्यापन एबं वीडब्ल्यूएससी का पासबुक ज़ेरॉक्स को जमा करना, ओडिट के लिए पासबुक, केशबूक एबं भावचार तैयार रेडी रखने,कोविड-19 का जाँच कैंप में सम्बंधित पंचायत के मुखिया एवं जल सहिया सहयोग करने हेतु उपस्थित रहना एवं एसबीएम एकेडमी के तहत मोबाइल से प्रशिक्षण लेना एवं उसका प्रश्न का उत्तर देने के बारे में जानकारी दी गई।बीडीओ के द्वारा समय पर सभी कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।बैठक में मुखिया रेवती मुर्मू,जल सहिया बेबीरानी नायक, रत्ना रानी सिंह, कृष्णा भंडारी, ललिता रुईदास, झरना गोरांइ, लक्ष्मीश्री घोड़ाई, शिखा चौधुरी, बासिनी मुर्मू सहित 80 जल सहिया उपस्थित थे। बैठक का संचालन एवं पंचायत के तहत ग्राम बार प्रगिति की समीक्षा प्रखंड समन्वयक एसबीएम कुंडहित मोहम्मद रफिक हुसैन ने किया!
मुखिया व जलसहिया को बीडीओ ने दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
Previous Articleकोरोना टेस्ट कराकर खिलाड़ियों ने खेला मैच
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद