कुंडहित/जामताड़ा: सुद्राक्षीपुर पंचायत अंतर्गत माड़भांगा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया!जिसमें खिलाड़ियों द्वारा सर्वप्रथम कोरोना टेस्ट कराया गया!जिसमें पश्चिम बंगाल के नाकड़ाकोंदा और बामिनीबिहाल के बीच खेला गया!विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया!इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर उच्च विद्यालय सुद्राक्षीपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पार्थ बनर्जी मौजूद थे!