जल जीवन मिशन के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ
सभी लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है
आज दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) ने 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस 15 दिवसीय जल जीवन मिशन अभियान का शुभारंभ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा की जन जागरूकता अभियान के तहत यूनिसेफ के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यह वाहन जामताड़ा जिले के गांव/पंचायतों तक पहुंच कर लोगों को जागरूक करेंगे। इस योजना से गांव के युवाओं/ मुखिया /जलसहिया/अन्य आदि को जोड़ा जाएगा। उपायुक्त जामताड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराया जाना है। ग्राम पंचायत विकास योजना में जल के कार्यक्रमों में भागीदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी ग्राम पंचायत,ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति,जलसहिया एवं आमजनों को जल जीवन मिशन के विषय में समुचित जानकारी दी जाएगी।
इसी उद्देश्य से विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पंचायत व ग्राम स्तर पर जनजागरूकता के लिए 2 से 15 अक्टूबर तक राज्यव्यापी अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश दिया जाना है,ताकि समुदाय के द्वारा इस अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया जा सके।
*∆ जल जीवन मिशन कार्यक्रम अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है जो कि निम्न प्रकार से है:-*
• दिनांक 3 अक्टूबर को जागरूकता रथ द्वारा जल जीवन मिशन अभियान का प्रचार प्रसार किया जाना।
• दिनांक 5-6 अक्टूबर को जिला जल जांच प्रयोगशाला के माध्यम से चिन्हित ग्राम कार्य योजना के लिए जल स्त्रोत का जल गुणवत्ता जांच करना।
• दिनांक 7 अक्टूबर को समुदाय के द्वारा जल संरक्षण पर पहल।
• दिनांक 8 अक्टूबर एवं 10 अक्टूबर को VHND के दौरान सुरक्षित जल भंडारण और उपयोग पर चर्चा
• दिनांक 9 अक्टूबर को प्रखंड वार जल जीवन मिशन के तहत ग्राम कार्य योजना बनाने पर बैठक/ उन्मुखी कार्यक्रम।
• दिनांक 11-14 अक्टूबर को जल जीवन मिशन के तहत ग्राम कार्य योजना बनाने का पहल।
• दिनांक 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हाथ धुलाई कार्यक्रम एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी।
ग्राम स्तर पर मुखिया,जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वास्थ्य सहिया एवं सुजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण प्राप्त स्वच्छताग्राही, स्वच्छता दूत,निगरानी समिति के सदस्य को विशेष कर अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
मौके पर पेय जल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री सुरेंद्र कुमार दिनकर, जिला समन्वयक श्री अनुज कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।