Nizam Khan
*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा. प्र. से.) के नेतृत्व में अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया एवं अन्य जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड पर जागरूकता रथ को समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।*
आज दिनांक-12/09/2020 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा दिवस को एनएफएसए दिवस के रूप में मनाया गया। भारत सरकार खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग उपभोक्ता मामले खाद्य सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का लांच किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद एवं खाद सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुक एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत प्राप्त सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । इस योजना के तहत वर्तमान में विभिन्न 24 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों अथवा झारखंड राज्य के किसी भी जिले के कार्डधारी खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा निर्गत पूर्व विवता प्राप्त गृहस्थ (गुलाबी कार्ड) एवं अंत्योदय (पीला कार्ड) राशन कार्ड है, तो संबंधित लाभुक अन्य राज्यों में भी इस योजना के तहत अपने नजदीकी पीओएस डेवाइस स्वचालित राशन दुकान से खाद्यान्न तथा चावल, गेहूं ,नमक, चीनी, केरोसिन तेल इत्यादि का लाभ उठा सकते हैं.
खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित सभी योग्य लाभुकों को क्रमश: अंत्योदय कार्ड धारी को प्रति परिवार प्रतिमाह 35 किलो एवं पूर्व विवता प्राप्त गृहस्थ कार्ड धारी को प्रति सदस्य 05 किलो सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि लाभुक एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठाएं। यह योजना सभी कार्डधारी की समस्या को दूर करने के लिए बनाई गई है, ताकि लाभुक देश के किसी भी अन्य राज्य में पीओएस डेवाइस स्वचालित किसी भी राशन की दुकान से राशन की पात्रता प्राप्त कर सके और गांव में लाभुक का परिवार अपना शेष कोटा का खाद्यान्न उठाव कर सके।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी के द्वारा जानकारी दिया गया कि जामताड़ा जिले के सभी प्रखंड में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के बारे में प्रचार प्रसार कर जन जन तक सूचना पहुंचाई जाएगी। ताकि सभी योग्य लाभुक इस योजना का लाभ ले सकें।