समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने समाहरणालय संवर्ग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई एवं प्रस्तावना का पठन किया
संविधान के सिद्धांतों को परिपूर्ण करने के लिए ही सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई जाती है। इन योजनाओं को धरातल पर लागू करने एवं लाभुकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की, निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें – श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०), उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा।
उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों को दीं संविधान दिवस की शुभकामनाएं; आज हम सब मिलकर अपने मौलिक दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करने का संकल्प लें।
आज दिनांक 26.11.2022 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के नेतृत्व में समाहरणालय संवर्ग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई।
मौके पर उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने जिलेवासियों सहित सभी को शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि संविधान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य संविधान के प्रति सचेत करना, समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना है साथ ही संविधान में व्यक्त मूल्यों और सिद्धांतो के प्रति नागरिकों को दोहराना और पुनः उन्मुख करना एवं लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सही भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना है। हमारा संविधान सही मायने में हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संविधान के मूल उद्देश्यों का बार बार पठन करने से ही उसके मूल मंत्र का हम अपने व्यवहार एवं दिनचर्या में पालन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आइए आज हम सब मिलकर अपने मौलिक दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करने का संकल्प लें।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि संविधान के सिद्धांतों को परिपूर्ण करने के लिए ही सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई जाती है। हम लोगों को इन योजनाओं को धरातल पर लागू करने एवं लाभुकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। अतः यह आवश्यक है कि हम पूरी ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से कार्य करें। ताकि आम नागरिकों को सहज एवं सुलभ रूप से योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
*संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड, अंचल एवं नगर निकाय सहित सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान के द्वारा प्रस्तावना का पठन किया गया।*
*इनकी रही उपस्थिति*
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर,जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार सहित समाहरणालय संवर्ग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
कुंडहित प्रखंड में जेंडर जागरूकता को लेकर एसएचजी की महिलाओं ने रैली निकाली
कुंडहित प्रखंड में जेंडर जागरूकता को लेकर एसएचजी की महिलाओं ने रैली निकाली। महिलाओं और पुरुषों को जागरूक किया कि कैसे महिला और पुरुष समान है। दोनों की समाज में बराबर का हक और बराबर की जिम्मेदारी भी है। जितना अधिकार एक पुरुष का है उतना ही अधिकार एक महिला का भी है। देश और समाज की उन्नति में जितना योगदान पुरुषों से अपेक्षित है उतना ही योगदान महिलाओं से भी अपेक्षित है। महिला और पुरुष दोनों मिलकर काम करेंगे तभी देश और समाज का कल्याण हो सकता है।*
आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को जिला नियोजनालय जामताड़ा के द्वारा एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया।
*जिसमें बंगलौर की अग्रणी कंपनी YASHSWI GROUP ने भाग लिया। आज एक दिवसीय भर्ती कैंप में लगभग 130 का आवेदन प्राप्त हुआ। जिनको एक एक करके इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, कंपनी ने इंटरव्यू के बाद 65 अभियार्थियों को शोटलिस्ट किये। जिसमें से 23 अभियार्थियों का अन्तर्गत सिलेक्शन ओपरेटर ट्रेनी पोस्ट के लिए किया गया जो याज़ाकी इंडिया के लिए काम करेंगे।*
*इन सेलेक्टेड अभियर्थियों को दिसंबर माह में जोइनिंग का निर्देश कंपनी द्वारा दिया गया।*
*जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया की अभियार्थियों में काफी उत्साह दिखा और काफी भीड़ जमी रही। उन्होंने अभियार्थियो को मोटिवेट किया और सही समय पर अपने कॅरिअर में आगे बढ़ने हेतु अभिप्रेरित किया।*
*मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, एमजीएनएफ शुभंकर शाह संजय कुमार दिनेश शर्मा राजू सरोज आदि उपस्थित थे।*
राष्ट्र संवाद के पहल पर शनिवार को कुंडहित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी बाघाशोला स्थित सामंत इंटरप्राइजेज कार्यालय पहुंचकर हैंडमेड डिजाइनर प्रोडक्ट्स का जायजा लिया
राष्ट्र संवाद के पहल पर शनिवार को कुंडहित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी बाघाशोला स्थित सामंत इंटरप्राइजेज कार्यालय पहुंचकर हैंडमेड डिजाइनर प्रोडक्ट्स का जायजा लिया| बताते चलें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के हुनर एवं युवक द्वारा दिए जा रहे बेरोजगार शिक्षित महिलाओं को रोजगार के मामले को लेकर राष्ट्र संवाद ने कुछ महीने पहले प्रमुखता से खबरें दिखाया था|बता दे बीडीओ ने हाथ से बने हुए प्रोडक्ट्स को देखकर काफी खुशी जाहिर किया और कहा कि लग ही नहीं रहा है कि यहां महिलाओं में इतना हुनर है| कहा कि इतना अच्छा प्रोडक्ट्स यहां कि महिलाएं आज के मशीनी युग में भी बिना किसी मशीन का सहारा लिए हाथ से बना सकती है मैं तो देख कर काफी कंफ्यूजन हूं महिलाओं के इस हाथ से बने हुए कार्य को देखकर बीडीओ ने काफी सराहना किया और सामंत इंटरप्राइजेज के संचालक शेख टार्जन को कहा कि इस कार्य को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना या पीएनजीपी के तहत लोन दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे और इस को बढ़ावा देंगे |कहां कि आज के डेट में ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को इस तरह का महीना में 3000 रूपये से ज्यादा रोजगार मिलना बहुत बड़ी बात है| इससे लोग अपने बच्चे को अच्छे तरीके से पढ़ा-लिखा सकेंगे|बताते चलें सामंत इंटरप्राइजेज में 45 महिलाओं को हैंडमेड डिजाइनर प्रोडक्ट्स बनाकर प्रत्येक महिलाओं को 3000 रूपये से ज्यादा रोजगार मिलता है और यह सब प्रोडक्ट्स चेन्नई, बेंगलोर ,कोलकाता आदि में सप्लाई होती है |इसके अलावा ऑनलाइन सोपसी में भी इसकी सप्लाई होती है| वहीं आगामी मंगलवार को इंटरप्राइजेज के संचालक को बीडीओ ने अपने ऑफिस में बुलाया है और इसको बढ़ावा देने के लिए आगे की रणनीति तय करने की बात कही है| वही सामंत इंटरप्राइजेज के संचालक ने बीडीओ को हैंड मेड डिजाइनर का प्रोडक्ट भेट किया| बता दे सामंत इंटरप्राइजेज के कार्यालय में बीडीओ के आने पर उपस्थित महिलाओं एवं संचालक में काफी खुशी देखी गई| कार्य को बढ़ावा के लिए आस की झलक देखी गई |वही मौके पर कुंडहित अंचल के प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान भी मौजूद थे |
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के निर्देश पर 28 नवंबर को नारायणपुर प्रखंड के सभी 25 पंचायतों में संचालित केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं का निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे जिला स्तरीय पदाधिकारी
*राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जा रही सभी महत्वपूर्ण लोककल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) द्वारा आदेश जारी कर जिले में केन्द्र प्रायोजित एवं राज्य प्रायोजित विभिन्न प्रकार की क्रियान्वित योजनाओं का एक साथ निरीक्षण एवं अनुश्रवन हेतु तथा जिले में संचालित विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं के संचालन / गुणवत्ता की सही एवं फर्स्ट हैंड इन्फोर्मेशन प्राप्त करने के लिए एक साथ परिभ्रमण कर उस प्रखण्ड अन्तर्गत संचालित योजनाओं का नियमानुसार संचालन एवं गुणवत्ता से संबंधित प्रतिवेदन के साथ-साथ संभावित सुधार के संबंध में अपना मंतव्य उपस्थापित करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसके क्रम में उक्त गतिविधि के प्रारंभिक चरण में दिनांक 28 नवंबर 2022 को नारायणपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में एक साथ सभी प्रकार के संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण एवं अनुश्रवण हेतु हेतु उपायुक्त जामताड़ा के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों को पंचायतवार प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं निरीक्षण की तिथि को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक के साथ-साथ पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता प्रखण्ड मुख्यालय में 10 बजे पूर्वाह्न उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है, पंचायत के भ्रमण के क्रम में सहयोग एवं अभिलेख उपलब्ध करायेंगे।
*नारायणपुर प्रखण्ड के सभी पंचायतों में पंचायतवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति*
1. नारायणपुर – उप विकास आयुक्त जामताड़ा
2. पोस्ता – परियोजना निदेशक आईटीडीए जामताड़ा
3. दिघारी – अपर समाहर्ता जामताड़ा
4. नवाडीह – निदेशक डीआरडीए जामताड़ा
5. बुधुडिह – जिला परिवहन पदाधिकारी जामताड़ा
6. टोपाटांड – अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा
7. डाभाकेंद्र – श्री प्रधान मांझी, कार्यपालक दंडाधिकारी, जामताड़ा
8. पबिया – सुश्री आकांक्षा कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, जामताड़ा
9. बंदरचुआं – जिला कल्याण पदाधिकारी जामताड़ा
10. बुटबेरिया – जिला योजना पदाधिकारी जामताड़ा
11. शहरपुर – जिला क्रीड़ा पदाधिकारी जामताड़ा
12. चंपापुर – श्री सोनाराम बेसरा परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता
13. कोरिडीह – जिला पशुपालन पदाधिकारी जामताड़ा
14. चंदाडीह लखनपुर – जिला कृषि पदाधिकारी जामताड़ा
15. सबनपुर – जिला गव्य विकास पदाधिकारी जामताड़ा
16. बोरवा – भूमि संरक्षण पदाधिकारी जामताड़ा
17. देवलबाड़ी – कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल जामताड़ा
18. कुरता – जिला सहकारिता पदाधिकारी जामताड़ा
19. नयाडीह – श्री अविश्वर मुर्मू, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
20. झिलुवा – श्री अनिल रविदास, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
21. रूपड़ीह – श्री अमर कुमार परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता
22. मदनाडीह – कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल
23. मंझलाडीह – कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल
24. नारोडीह – कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल जामताड़ा 2
25. बांकुडीह – कार्यपालक अभियंता पीएचईडी जामताड़ा।
वहीं आदेश में सभी निरीक्षी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि उक्त निर्धारित तिथि को अपने आवंटित पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उक्त पंचायत अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जा रही सभी महत्वपूर्ण लोककल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करेंगे। विभिन्न बिन्दुओं का भौतिक निरीक्षण, जाँच करते हुए विस्तृत निरीक्षण जाँच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी के गोपनीय कार्यालय को प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान पंचायत कार्यालय का निरीक्षण (पेयजल एवं शौचालय क्रियाशील है अथवा नहीं), आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण, सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण, मनरेगा योजनाओं का भौतिक निरीक्षण, आवास योजनाओं का भौतिक निरीक्षण, जनवितरण प्रणाली दुकानों का भौतिक निरीक्षण, स्वास्थ्य उपकेन्द्र- भौतिक निरीक्षण, जल मिनार की स्थिति (किस मद से किस वर्ष निर्मित हुआ है। चालू है अथवा नहीं), जल नल योजना भौतिक निरीक्षण, अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भौतिक निरीक्षण आदि योजनाओं का जांच किया जायेगा।