21 वां राज्य स्तरीय योगसना प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के खिलाड़ी रांची पहुंचे ————– आज झारखंड के राजधानी रांची अवस्थित विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2021 में शामिल होने के लिए जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के 13 प्रतिभागियों ले रहे हैं हिस्सा जिसमें अंडर 10 वर्षीय स्नेह कुमारि , अंडर 14 वर्षीय श्रेया बागजी , अंडर 16 वर्षीय
स्नेहा दास& कृत कुमारी , अंडर 18 वर्षीय स्वास्तिका बाउरी , अंडर 21 वर्षीय
सुप्रिया छाया & प्रियंका कुमारी
महिला वर्ग में सुनीता दास ।
बालक वर्ग में अंडर 14 वर्ष विकास दास , अंडर 16 वर्ष
प्रीतम दास , अंडर 18 वर्ष रोशन दास , सीनियर पुरुष वर्ग में रविंद्र कु . सुमन।
टीम कोच के रूप में परिणीता सिंह शामिल हुए । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने की जानकारी योग एसोसिएशन के अध्यक्ष बी. दुबे ने दीए एवं उन्होंने बताया कि गत 1 महीनों से जामताड़ा जिले के योगा खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर रहे हैं मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। जामताड़ा जिले से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई एवं मंगलकामनाएं किये जिस में मुख्य रुप से योग एसोसिएशन के संरक्षक अरुप कु. मित्रा , दीपक दुबे , भास्कर चांद ,सूरज कु. पासवान, राहुल सिंह, संजीव सेन,रुपम सेन, अरुण पंडित , पांचू बाउरी ,बापी दत्ता , शुभेंदु मुखर्जी।