जामताड़ा: जिला स्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुभारंभ
जामताड़ा जिले के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए जिला स्तरीय दो दिवसीय सुव्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जे बी सी प्लस 2 उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा में किया गया।
जामताड़ा के उपायुक्त कुमुद सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा,ए डी पी ओ संजय कापरी और ए पी एम अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
अतिथियों को पौधा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । जामताड़ा के उपायुक्त कुमुद सहाय ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के सर्वागीण विकास एवं उनमें अनुशासन की भावना विकसित करना ही इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने सभी टीम को उत्साह और उमंग के साथ खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने अपने संबोधन में कहा कि
छात्र छात्राओं में नेतृत्व की भावना ,प्रतिस्पर्धा एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने के लिए सुव्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने किक मारकर प्रथम मैच का शुभारंभ किया। 17 वर्ष से कम आयु के बालिका के लिए आर के प्लस 2 उच्च विद्यालय करमाटांड और उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरनी के बीच मैच खेला गया जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरनी, जामताड़ा की टीम 0 – 2 गोल से विजयी रही। 17 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में प्रखंड फतेहपुर और कुण्डहित के बीच मैच खेला गया, जिसमें आर के उच्च विद्यालय कुण्डहित की टीम 0-4 गोल से विजयी रही, तथा इसी समुह में नारायणपुर और करमाटांड के बीच मैच खेला गया, जिसमें नारायणपुर की टीम 3 – 0 गोल से विजयी रही। 15 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में जामताड़ा और नारायणपुर प्रखंड की टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें, नारायणपुर की टीम 0 – 2 गोल से विजयी रही। इसी समूह में फतेहपुर और नारायणपुर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में नारायणपुर की टीम 0 – 1 गोल से विजयी रही।
जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कि खेल के द्वारा बच्चे अपना शारीरिक विकास तो कर ही सकते हैं साथ ही वे अपना कैरियर भी बना सकते हैं। जामताड़ा जिला शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों को हर सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
ए पी एम अजय कुमार ने कहा कि जामताड़ा के बच्चों में छुपी हुयी खेल क्षमता की पहचान करना ही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील बास्की ने कहा कि जामताड़ा जिले के बच्चे राज्य स्तर तक अपना और अपने जिले का नाम रौशन करें। जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान, ए डी पी ओ संजय कापरी ,ए पी ओ उज्जवल मिश्रा, ए पी एम अजय कुमार, ए पी एम वंदना भट्ट, शिक्षक डी डी भंडारी, नारायणपुर बी ई ई ओ सुखदेव यादव, मिहिजाम बी ई ई ओ सर्किल मरांडी, शिक्षक डी डी भंडारी, विद्या सागर और दुर्गेश कुमार दूबे ने सभी प्रखंड की टीम के छात्र -छात्राओं से परिचय प्राप्त किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक डी डी भंडारी, विद्या सागर और दुर्गेश कुमार दुबे ने किया ।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला ओलिंपिक संघ के कार्यकारी सचिव सरोज यादव,जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष दुलाल राय ,उपाध्यक्ष भोलानाथ पाठक ,सचिव इम्तियाज खान, टेक्निकल सुरेश मिस्त्री, एस एस ए कर्मी कामाख्या मंडल, सौरभ कुमार, दिलीप कुमार और सुमना बाउरी कुमार का अहम योगदान रहा।