राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता 2021-22 में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने रांची के लिए रवाना किया
राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए ताइक्वांडो, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन में कुल 30 बालक बालिकाओं का जत्था हुआ रांची रवाना
उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने सभी खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं
विगत दिनांक 23.02.2022 एवं 24.02.2022 को आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता 2021-22 में जिला स्तर पर चयनित 11 बालिकाओं एवं 19 बालकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा रवाना किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त ने चयनित सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं। कहा कि पूरे मनोयोग के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने माता पिता, गांव, जिला एवं राज्य का नाम रौशन करें।
वहीं जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी ने बताया कि 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग के 11 बालिकाओं एवं 19 बालकों का चयन विभिन्न प्रतियोगिता यथा ताइक्वांडो, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन में चयन किया गया है। जिसमे बालिकाओं में अंजली, सविता, मोना, कोमल, कल्पना, संजू, प्रीती भंडारी, रीना, मालो, मुस्कान एवं परी शामिल हैं वहीं बालको में विकास मुर्मू, रोहित किस्कू, रंजीत सोरेन, अजय हेंब्रम, शंकर मुर्मू, विजय मुर्मू, सूरज बास्की, शिवधन सोरेन, शिवनाथ टुडु, आकाश कुमार यादव, नरेश कुमार राय, दिनेश मुर्मू, प्रीतम कुमार दास, संजीत बास्की, रोशन हेंब्रम, कमल कुमार सेन, गुलाब हेंब्रम एवं विकास पवारिया शामिल हैं।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, लिपिक श्री बेजू झा, श्री मधु कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।