शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा/दशहरा संपन्न कराने हेतु आज उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त जामताड़ा शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक आयोजित
◼️शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा/ दशहरा संपन्न कराना जिला प्रशासन का दायित्व
◼️मेले के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर होगी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति; अफवाह एवं उन्माद फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश
◼️प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्धारित मार्गों का भौतिक रूप से निरीक्षण करने; साथ ही जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालने को दिया गया निदेश
◼️जिले के पदाधिकारियों/कर्मियों को बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नही
आज दिनांक 13.10.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा मनाने हेतु विधि व्यवस्था के उचित संधारण हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय के अलावा अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
*लॉ एंड आर्डर को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी*
लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े अहम बिंदुओं पर उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) ने विमर्श कर अधीनस्थ अधिकारियों को कई स्पष्ट दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा दशहरा पर्व को संपन्न कराना हमारा प्रमुख दायित्व है, इसमें किसी भी स्तर से लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी के द्वारा किसी भी स्तर से चूक होने पर वैसे अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठभाव से करेंगे। बैठक में बताया गया कि मेले को लेकर चप्पे चप्पे पर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों, महिला एवं पुरुष बल सशस्त्र एवं लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वहीं संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर एवं मेले में चौकस रहने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी थाना क्षेत्र में खासकर संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च निकालने के लिए निर्देश दिया गया। वहीं दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला के दौरान विधि व्यवस्था के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
*पंडालों की व्यवस्था सुदृढ़ होने चाहिए, जांच कर करें भौतिक सत्यापन*
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि पूजा पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगा रहना चाहिए, हाई मास्क लगा होना चाहिए साथ ही प्रवेश एवं निकास के लिए अलग अलग गेट होने चाहिए ताकि भीड़ बढ़ने पर किसी प्रकार का अराजकता न फैले। उन्होंने सभी लाइसेंसधारी एवं गैर लाइसेंसधारी पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन कर तमाम व्यवस्था का जांच कर बिजली, भवन एवं फायर विभाग के एनओसी, सीसीटीवी, वॉलंटियर आदि अनिवार्यता सुनिश्चित करने हेतु सभी पूजा समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को सभी पूजा कमिटी के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने का निर्देश दिया ताकि आवश्यक जानकारी मिल सके।
वहीं प्रतिमा विसर्जन एवं जुलूस को लेकर भी उपायुक्त ने निर्धारित मार्गों का भौतिक रूप से जांच करने का निर्देश दिया एवं कहीं कोई कमी है तो उसे अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं ग्रीन प्रतिमा विसर्जन हेतु आवश्यक पहल करने एवं कम प्रदूषण फैलाने वाले पंडालों को पुरस्कृत करने का भी निदेश दिया गया।
*उन्मादियों पर करें सख्त से सख्त कार्रवाई*
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे आयोजनों के दौरान किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैले, इसके लिए सोशल मीडिया साइट व्हाट्सएप, फेसबुक, लिंकेडिन, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर), यूट्यूब आदि पर सतत निगरानी रखेंगे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा साथ ही मेला के दौरान किसी भी पूजा पंडाल में अश्लील गीत नहीं बजे इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे एवं अगर कोई उन्माद फैलाने की कोशिश करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।