जिले में 24 जुलाई को व्यापक स्तर पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान
शहरी क्षेत्र में कुल 22 सेंटर में 45+ आयु वर्ग के लाभुकों(कोविशिल्ड का केवल दूसरा डोज) का 17 सेंटर पर वॉक इन तथा 5 में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग द्वारा किया जाएगा टीकाकरण
ग्रामीण क्षेत्र में 56 जगहों पर 18+ व 45+ आयु वर्ग के लिए वॉक इन मोड में सन्चालित किया जाएगा टीकाकरण कार्यक्रम
ऑनलाइन बुकिंग के लिए आज रात 9 बजे खोले जाएंगे स्लॉट
जिले में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है वैक्सीन, कोविशिल्ड के दूसरे डोज के लिए छूटे हुए लाभुकों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा
प्रतिनियुक्ति स्थल से गायब रहने वाले दण्डाधिकारियों के विरुद्ध बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाये जाने पर की जाएगी विधि सम्मत कार्रवाई: संदीप कुमार मीणा, वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
पूर्वी सिंहभूम जिले में 24 जुलाई को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम सन्चालित किया जाएगा । वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य स्तर से पर्याप्त मात्रा में जिले में वैक्सीन की आपूर्ति की गई है ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास है कि वैसे लाभुक जिनका दूसरा डोज लंबित है उन सभी का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स को सक्रिय रहते हुए टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक सन्चालित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही टीका केंद्रों पर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों को ससमय कार्यस्थल पर उपस्थित रहने तथा बगैर पूर्व सूचना दिये अनुपस्थित पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी है। शहरी क्षेत्र में 24 जुलाई को कुल 22 सेंटर के माध्यम से 45+ आयु वर्ग के लाभुकों(कोविशिल्ड का केवल दूसरा डोज) के लिए टीकाकरण अभियान सन्चालित किया जाएगा। उक्त 22 सेंटर में से 17 में वॉक इन तथा 5 सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से लाभुकों को टीका दिया जाना है। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए लिए आज रात 9 बजे स्लॉट खोले जाएंगे । वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 56 जगहों पर 18+ व 45+ आयु वर्ग के लिए टीकाकरण कार्यक्रम वॉक इन मोड में सन्चालित किये जायेंगे ।
टीकाकरण अभियान को लेकर एसडीएम धालभूम ने कहा कि कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण का मूलमंत्र है अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण। उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा है कि जिन पंचायतों या गांवों में वंचित लाभार्थियों की संख्या अधिक है, वहां टीकाकरण अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को टीका से अच्छादित करना सुनिश्चित करें। साथ ही, क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण के क्रम में आम जनों को कोविड-19 के संभावित तीसरे लहर की जानकारी देते हुए उससे बचाव हेतु कोविड टीका लेने हेतु प्रेरित करें।
एसडीएम धालभूम ने कहा कि शहरी क्षेत्र हो या सुदूर गांव सभी स्थानों पर टीकाकरण अभियान में लोगों की भागीदारी बढ़-चढ़कर देखी रही है, वहीं कुछ जगहों पर लोगों में जहां अभी भी टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां हैं वहां लगातार जिला प्रशासन द्वारा नुक्कड़ नाटक व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में संदेश जारी कर सुदूर इलाकों तक पहुंचाने का कार्य किया गया है जिससे लोगों में जागरूकता लाते हुए इस व्यापक टीकाकरण अभियान से जोड़ा जाए ।जनसाधारण से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि टीका से संबंधित किसी भी प्रकार के अफवाह या भ्रांतियों पर ध्यान ना देते हुए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में आकर वैक्सीन जरूर लें, यह पूरी तरह सुरक्षित है।