स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रथ यात्रा में पत्नी सुधा गुप्ता के साथ शामिल हुए
जे. पी. स्कुल मे छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जमशेदपुर बाग़बेड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता फ़्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार
शहर के अलग- अलग मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई
जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल के पार्किंग स्थल से एम्बुलेंस को हटाए जाने का फरमान के बाद विरोध जारी
साकची गुरुद्वारा कमेटी का विस्तार किया गया
जमशेदपुर के मानगो संकोसाई स्थित जे. पी. स्कुल मे छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहाँ मैट्रिक के परीक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को मैडल देकर सम्मानित किया गया.
बता दें की इस स्कुल से इस वर्ष मैट्रिक के सत प्रतिशत छात्र पास आउट हो चुके हैँ और एक छात्र ने गणित के विषय मे 100 मे 100 अंक प्राप्त किया है, मौके पर भाजपा नेता नीरज सिंह मुख्य अतिथि के रूप ने मौजूद रहे, द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई, तमाम अव्वल आने वाले छात्रों को यहाँ शील्ड देकर सम्मानित किया गया, स्कुल प्रबंधन के सचिव अर्जुन शर्मा ने तमाम छात्रों को अपनी सुभकामनाएँ दी, वहीँ मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने छात्र पवन कुमार जिसने गणित मे 100 मे 100 अंक प्राप्त किया है, उसके उच्च शिक्षा की जिम्मेवारी ली साथ ही कालेज मे नामांकन हेतु उसे नगद 12 हजार रूपए भी प्रदान किये.
अर्जुन शर्मा ( सचिव, जे. पी. स्कुल )
जमशेदपुर बाग़बेड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता फ़्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार
जमशेदपुर के बाग़बेड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहाँ ऑनलाइन सामान खरीदने के नाम पर फ़्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्त मे आये अभियुक्त का नाम राज मिश्रा एवं प्रशांत कुमार वर्मा है, इस विषय मे जानकारी देते हुए सिटी एएसपी सुधांशु जैन ने कहा की राज मिश्रा ने ओ. एल. एक्स पर कैमरे के बिक्री से सम्बंधित विज्ञापन देखा और विज्ञापन देने वाले को बाग़बेड़ा के गुदरी मार्केट मे बुलाया और वहां से उससे कैमरा छीन कr भाग गया, वहीँ कुछ दिनों बाद ठीक इसी तरह की छींतई और जलसाजी राज मिश्रा ने दोबारा की, पुलिस ने इस मामले मे राज मिश्रा को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसके निशांनदेहि पर प्रशांत कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया जिसके पास से दोनों कैमरा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तओं को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.
सुधांशु जैन ( ए. एस. पी सिटी )
शहर के अलग- अलग मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई
रथ यात्रा को लेकर पूरा जमशेदपुर भक्तिमय हो गया है. शहर के अलग- अलग मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई है. इसी क्रम में मानगो बड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण से तीन रथों पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले. जिन्हें भक्त श्रद्धालु बड़े उल्लास के साथ खींचते हुए मौसी बाड़ी तक ले गए. इस रथयात्रा में स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शिरकत की और प्रभु जगन्नाथ का रथ खींचा. उन्होंने रथयात्रा के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए शांति, सद्भाव, प्रेम और उन्नति की कामना की. इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल के पार्किंग स्थल से एम्बुलेंस को हटाए जाने का फरमान के बाद विरोध जारी
जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल के पार्किंग स्थल से इन दिनों एम्बुलेंस को हटाए जाने का फरमान जारी किया गया है जिसका एम्बुलेंस चलाकों ने विरोध किया है.
इन एम्बुलेंस चलाकों के अनुसार विगत 30 वर्षो से ये तमाम निजी एम्बुलेंस चालक यही पार्किंग मे एम्बुलेंस खड़ी करते आ रहे हैँ, विषम से विषम परिस्तिथि मे इन्होने अपनी सेवा मरीजों और तमाम अस्पतालों को दी है यहाँ तक की कोरोना काल मे दो एम्बुलेंस चालक सेवा देते हुए अपनी जान गवा चुके हैँ, और आज अस्पताल प्रबंधन ने तमाम एम्बुलेंस को हटाने का फरमान जारी किया है, तमाम एम्बुलेंस चलाकों ने इसका विरोध किया है.
साकची गुरुद्वारा कमेटी का विस्तार किया गया
शुक्रवार को साकची गुरुद्वारा कमेटी का विस्तार किया गया. आज से नई कार्यकारिणी ने काम शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष…. ने बताता कि चुनाव के दौरान किए गए वायदों को पूरा करने के लिए वर्तमान कमेटी प्रतिबंध है जो आज से ही अपना कार्य शुरू कर दिया है 30 सदस्य कमेटी के अलावे 7 उप कमेटी भी बनाया गया है जो मिले दायित्व का निर्वहन करेगी उन्होंने बताया कि युवाओं एवं बुजुर्गों के सामंजस्य से कमेटी का गठन किया गया है इसमें सिख नौजवान सभा को भी शामिल किया गया है
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रथ यात्रा में पत्नी सुधा गुप्ता के साथ शामिल हुए
बिष्टुपुर आंध्रभक्त श्रीराम मंदिर के प्रांगण से इस्काॅन द्वारा प्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई.रथ यात्रा में प्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र सवार थे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रथ यात्रा में पत्नी सुधा गुप्ता के साथ शामिल हुए.