जमशेदपुर के सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति की ओर से शिकागो दिवस मनाया गया
संस्था राउंड टेबल इंडिया के द्वारा जमशेदपुर से एक कार रैली निकाली गई
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22 वा पूर्वी सिंहभूम जिला सम्मेलन चाकुलिया धर्मशाला में संपन्न
आज शिकागो दिवस है. आज ही के दिन 1893 में स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में सनातन धर्म पर अपने ओजस्वी व्याख्यान से पूरी दुनिया का अध्ययन सनातन धर्म की ओर आकर्षित किया था. इसी उपलक्ष में देशभर में शिकागो दिवस मनाया जाता है
रविवार को जमशेदपुर के सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति की ओर से शिकागो दिवस मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के न्याय मूर्ति दीपक रौशन एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्वी सिंहभूम अनिल कुमार मिश्रा शामिल हुए. जहां दोनों अतिथियों ने शिकागो दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने- अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति के तमाम सदस्य एवं बुद्धिजीवी मौजूद रहे.
संस्था राउंड टेबल इंडिया के द्वारा जमशेदपुर से एक कार रैली निकाली गई
देश मे समाजसेवा के कार्य को करने वाली संस्था राउंड टेबल इंडिया के द्वारा जमशेदपुर से एक कार रैली निकाली गई , जो देश भर में 21 हजार किलोमीटर का सफ़र तय कर रांची में समाप्त होगी ।
देश भर के 136 शहरों से होकर यह रैली गुजरेगी , इस रैली को दो कारों के माध्यम से पूरा किया जाएगा , संस्था के द्वारा इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में आई .एस. डब्लू.पी कंपनी के एम .डी नीरज कांत मौजूद रहे , संस्था के द्वारा इस दौरान दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने वाले एक स्कूल को कई उपयोगी वस्तु भी प्रदान किया गया । इस दौरान श्री नीरज कांत ने कहा कि यह रैली एक नोबल कॉज के लिए निकाली गई है , संस्था देश भर में समाजहित के अनेकों कार्यों को करती है , और यह रैली जहां जहां पहुँचेगी वहां वहां समाज हित मे कार्य करते हुए आगे बढ़ेगी ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22 वा पूर्वी सिंहभूम जिला सम्मेलन चाकुलिया धर्मशाला में संपन्न
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22 वा पूर्वी सिंहभूम जिला सम्मेलन 10-11 सितंबर चाकुलिया धर्मशाला में संपन्न हुआ, 51 सदस्य जिला काउंसिल का चुनाव हुआ जीसमें सर्वसहमति से जिला सचिव अम्बुज कुमार ठाकुर को चुना गया,, साथ ही दो कैंडिडेट मेंबर निगम सेन और सुभास प्रसाद को चुना गए, साथ ही 23, 24, 25 सितम्बर सीपीआई का झारखण्ड राज्य सम्मेलन हज़ारीबाग में जो संपन्न होने जा रहा हैं जिसमे 13 प्रतिनिधि सदस्य भाग लेने के लिए चुने गये, सम्मेलन कि उद्घाटन भाषण के साथ साथ हॉल में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को पर्वेक्षक के द्वारा हौसला अफजाई किया गया एवं चुने गये नए सचीव एव तमाम कमिटी मेम्बरो को पार्टी के विस्तार हेतु निर्देश दिया, अंत में धन्यवाद ज्ञापन कामरेड ओम प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया एवं सम्मलेन का समापन्न सीपीआई के गगन भेदी नारों के साथ सामाप्त हुई.