रामगढ़िया समाज में हुए एक शादी समारोह में लाखों की चोरी करने वाले आरोपी सीतारामडेरा निवासी अजय शुक्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर- उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई

बिजली की समस्या को लेकर आजसू देगी धरना – कन्हैया सिंह

विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज ने पौधारोपण किया
पार्वती नामक यात्री बस में अचानक लगी आग
स्वीट क्रीम डिलाइट नामक आई क्रीम पार्लर का हुआ उद्घाटन
जाने किन किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बाधित
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत रामगढ़िया समाज में हुए एक शादी समारोह में लाखों की चोरी करने वाले आरोपी सीतारामडेरा निवासी अजय शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही में पुलिस ने चोरी किए गए सामानों को भी बरामद किया है. इस संबंध में मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी आनंद कुमार ने साकची थाना में लिखित शिकायत की थी. जानकारी देते हुए प्रभारी एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल ने बताया कि 30 मई को रामगढ़िया समाज में आनंद कुमार की रिसेप्शन की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान समारोह में मिलने वाले लिफाफे और गहनों को एक बैग में रखा गया था. वह बैग चोरी हो गया था जिसकी शिकायत आनंद ने एक जून को साकची थाना में की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अजय के पास से पुलिस ने एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, एक जोड़ा हाथ का कंगन, एक जोड़ा कान का झुमका, 51,850 रुपये नकद, एक मोबाइल, एक लेडिज पर्स और 145 पीस लिफाफा बरामद किया है.
आर्म्स एक्ट के मामले में जा चुका है जेल
प्रभारी एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपी अजय शुक्ला पूर्व में सीतारामडेरा थाना से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. वह टाटा स्टील यूएईएसएल में प्राइवेट सेक्योरिटी गार्ड का काम करता है. घटना के दिन वह काम से लौट रहा था तभी वह रामगढ़िया समाज में चल रहे आनंद कुमार की शादी समारोह में खाना खाने चला गया. खाना खाने के दौरान उसने पाया कि स्टेज पर दुल्हे को मिलने वाला लिफाफा और अन्य कीमती समानों को एक बैग में रखा जा रहा है. इसके बाद उसने रेकी की और सही मौका पाकर बैग लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
जमशेदपुर- उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई
जमशेदपुर- उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई, विभाग की टीम ने की छापेमारी, एक मिनी शराब फैक्टरी का किया भंडाफोड़, कई विदेशी शराब रैपर, खाली बोतल, और अलग अलग शराब का ब्रांड हुआ बरामद, पोटका के क्वाली थाना क्षेत्र में की गई करवाई, बनाकटा गांव में कई गई करवाई, उड़ीसा झारखड बॉर्डर के तिरिंग के पास है गांव, एक युवक की हुई गिरफ्तारी।
बिजली की समस्या को लेकर आजसू देगी धरना – कन्हैया सिंह
आज दिनांक 5 जून को आजसू पार्टी जिला समिति की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला के अंदर बिजली की समस्या चरमरा गई है और इसको लेकर पार्टी पूरी तरह से चिंतित है क्योंकि आधुनिक युग में बच्चो की पढ़ाई नौकरी पेशा करने वाले लोगो के बीच में सोने और दिनचर्या जीने को विवश है , इन सारे विषयो पर आजसू 7 जून को बिजली कार्यालय बिस्टुपुर के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन का कार्यक्रम करेगी और चेतावनी के साथ एक हफ्ते का अल्टीमेट देगी और एक हफ्ते में सुधार नहीं हुआ तो तालाबंदी कर सभी को गर्मी का अहसास कराएगी ।
कन्हैया सिंह ने कहा की बिजली जैसी समस्या के लिए कोई भी मुखर होकर आवाज क्यों नही उठाता क्योंकि सांसद, विधायक, से लेकर सभी अधिकारी तक टाटा स्टील के द्वारा दी गई बिजली और पानी की सुविधा ले रहे है इसलिए मौन है लेकिन आजसू पार्टी जनता के विषयो को प्रमुखता से रखती है और उसे लेकर संघर्ष करती रहेगी ।
बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष संजय मलाकार , संजय सिंह, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, मुन्ना सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, अरूप मालिक, धनेश कर्मकार, ललन झा, देवाशीस चौधरी,अजय गिरी, मनोज सिंह, लक्ष्मण भागती, प्रवीन प्रसाद, अजय कुमार, प्रमोद चौबे, समेत अन्य मौजूद रहे ।
विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज ने पौधारोपण किया
जमशेदपुर । विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज माननीय अनिल कुमार मिश्रा ने पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण का सन्देश दिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि वायुमंडल को संतुलित रखने के लिए हर व्यक्ति साल में कम से कम पांच पेड़ आवश्य लगाएं । इस मौके पर डालसा सचिव नितीश निलेश सांगा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व डालसा कर्मी मौजुद रहे । पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात प्रधान जिला जज ने मन का मिलन पखवाड़ा अभियान के तहत जागरुकता मोबाईल वैन को हरि झंडी दिखाकर पटमदा रवाना किया ।
स्वीट क्रीम डिलाइट नामक आई क्रीम पार्लर का हुआ उद्घाटन
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट मुख्य सड़क पर स्वीट क्रीम डिलाइट नामक आई क्रीम पार्लर का उद्घाटन सोमवार को किया गया, शहर के बुद्धिजीवि एवं समाजसेवीयों के द्वारा इसका उद्घाटन फीता काटकर किया गया, इसके निदेशक आकाश कुमार खुद विगत दिनों सी.आई.एस.एफ से सेवा निवृत हुए हैं जिसके बाद इन्होने स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए खुद का बिजनेस शुरू किया, इस आइस क्रीम पार्लर मे 10 लोगों का परिवार भी बैठकर विभिन्न तरह के आइस क्रीम का मजा उठा सकते हैं.
पार्वती नामक यात्री बस में अचानक लगी आग
जमशेदपुर इस वक्त जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जमशेदपुर – पटमदा रोड पर शंकर पार्वती नामक यात्री बस में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद बस खड़ी हो गई. देखते ही देखते यात्री बस धू- धू कर जल उठा.
बताया जा रहा है कि यात्री बस चाईबासा से टाटा होते हुए भागलपुर जा रही थी. गनीमत रही कि इस अगलगी में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. वैसे यात्री बस जलकर खाक हो गई. इस दौरान राहगीरों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई. राहगीर तमाशबीन होकर जलते हुए बस की फोटो व वीडियो बना रहे थे. घटना सोमवार शाम 6:00 बजे की बतायी जा रही है.
जाने किन किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बाधित
दिनांक 06.06.2023 (मंगलवार) को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत *प्री-मौनसून अत्यावश्यक लाईन मरम्मती* (सब स्टेशन में मरम्मती का कार्य, पेड़ की डाली छटाई, 11 केवी जम्पर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदलने, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर, इत्यादि का मरम्मती) करने के कारण निम्न फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बंद रहेंगें।
1. 11 केवी सुन्दर नगर टाउन फीडर
2. 11 केवी गोविन्दपुर फीडर
3. 11 केवी बागबेड़ा 2 फीडर
4. 11 केवी जुगसलाई फीडर
5. 11केवी जोजोबेरा फीडर
6. 11 केवी बिरसानगर 2 फीडर
*प्रभावित क्षेत्र* सुंदरनगर टाउन, तुरामदिह, कदम डीह, गोराडीह, बयांगबिल, पुरिहासा, कूदादा, मर्चागोडा, लयलम, नंदुप, निलडूंगरी, पटेल बागान, बारीगोडा , राहरगोडा, गदरा, गोविंदपुर, खखरीपारा ,पुराना बस्ती सरजमदा, बागबेड़ा कॉलोनी, कीताडीह पश्चिमी, राम नगर , गांधी नगर, हरहरघुटु पूर्वी, मिल्लत नगर, इस्लाम नगर, हबीब नगर, ईदगाह मैदान, महतो पारा रोड, गौरीशंकर रोड, पुरानी बस्ती रोड, हिल व्यू एरिया, बिरसानगर जोन नंबर 4, 8, 10, 6 सरना पथ, मोची बस्ती, पीपल रोड, सेंटर रोड, एल0 एन0 गुरिया रोड, बारीडीह मार्केट, भूषण कॉलोनी, जोन नंबर 3 बी, सी, छोटू लोहार डी टी आर, जोन नंबर 3 ए ओ ब्लॉक, हीरो शो रूम, जेहरा टोला, आजाद पथ, हिन्द पथ, बिरसा पथ, सुभाष पथ, बजरंग चौक, बागुन नगर, आदर्श नगर टी, ओ पी, तिलक पथ,
कृष्णा नगर बस्ती एवं मार्केट, निकंठ अपार्टमेंट, शिव निरंजन होम, सौदागर पैलेस, पार्वती अपार्टमेंट, पूनम अपार्टमेंट, आर0 एस0 टावर, जोजोबेरा बस्ती, साउथ गेट इत्यादि।
