Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जमशेदपुर की सुर्खियां,लगातार हो रहे बारिश के कारण निचले इलाकों
    Breaking News Headlines जमशेदपुर झारखंड राजनीति

    जमशेदपुर की सुर्खियां,लगातार हो रहे बारिश के कारण निचले इलाकों

    News DeskBy News DeskAugust 2, 2023Updated:August 2, 2023No Comments10 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जमशेदपुर की सुर्खियां

     

    जमशेदपुर मे लगातार हो रहे बारिश के कारण निचले इलाकों ने पानी भारव की समस्या बढ़ने लगी है, इसको लेकर जिला प्रशाशन भी सतर्क है, शहर के तीनो निकायों के द्वारा माइकिंग के माध्यम से लोगों कों सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया जा रहा है.

    बता दें लगातार तीन दिनों से जमशेदपुर शहर तथा आस पास के इलाकों मे बारिश हो रही है, ऐसे मे शहर के निचले इलाकों मे पानी का जमाव शुरू हो गया है, साथ ही नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान के आस पास बह रही है, ऐसे मे शहर के तीनो निकाय यानी जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगरपालिका एवं जुगस्लाई नगरपालिका के द्वारा लगातार निचले इलाकों के लोगों कों बाढ़ से सुरक्षित करने हेतु माइकिंग के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है, जिला प्रशाशन के द्वारा ऊँचे स्थानों पर शेल्टर होम भी बनाया गया है जहाँ तमाम लोग सुरक्षित रहेंगे, वहीँ जिला प्रशाशन द्वारा वज्रपात के आशंका कों देखते हुए सभी से घरों मे ही रहने की अपील की है.

     

     

     

    जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कालिया डीह गौशाला के पास सनसनी फैल गई जब पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या की जानकारी स्थानीय लोगो को मिली,जानकारी मिलते ही परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है

    स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि परसुडीह थाना अंतर्गत गौशाला के पास एक व्यक्ति जो काले रंग का टीशर्ट और हाफ पेंट पहने हुए मृत अवस्था में पड़ा हुआ है मृतक के बगल मे खून लगा हुआ बोल्डर है अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी बोल्डर से कुचलकर व्यक्ति की हत्या की गई है, हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परसुडीह पुलिस को दी जहां परसुडीह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को साथ ही शव के बगल पड़े हुए बोल्डर को जप्त कर थाने ले गई, फिलहाल शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है मृतक कौन है कहां से आया है और घटना के पीछे क्या कुछ कारण है इसकी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है

     

     

     

    जमशेदपुर

    3 दिनों से हो रही बारिश से जहां एक तरफ जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ नदी का जलस्तर बढ़ जाने से निचले इलाकों में सैकड़ों घरों में पानी घुस चुका है लोग अपने अपने घरों को खाली कर जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए शेल्टर होम में शरण ले रहे हैं

    जमशेदपुर के स्वर्णरेखा और खरकाई नदी खतरे के निशान से मात्र 10 मीटर नीचे है नदियां उफान मार रही है लगातार तीन दिनों से बारिश होने की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है जिला प्रशासन द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है अगर हम खरकाई नदी के निचले इलाकों बागबेरा बडौदा घाट, नया बस्ती, शिव धाम कॉलोनी समेत निचले इलाकों की बात करे तो जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है निचले इलाकों में लगभग 100 घरों में पानी घुस चुका है, स्थिति को देखते हुए कुछ लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित शेल्टर होम में शरण ले लिया तो कुछ लोग अब भी पानी कम हो जाने की उम्मीद लगाए छतों पर बैठे हुए हैं स्थानीय निवासी विकास कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से बागबेड़ा क्षेत्र को जोड़ने वाला पुल डूब चुका है जुगसलाई और बागबेड़ा का मुख्य पुल भी डूबने के कगार पर है उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से निचले इलाके के लगभग सैकड़ों भर जलमग्न हो चुके हैं

     

    जमशेदपुर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को फिर से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जमशेदपुर महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ता ने रघुवर दास फूल माला लेकर स्वागत किया। इधर रघुवर दास ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का फिर से आभार व्यक्त करते हैं कि जिस तरीके से राष्ट्रीय नेतृत्व में फिर से एक बार हम पर विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरी कोशिश करूंगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड के 14 की 14 सीट जिताने का प्रयास करेंगे हम।

    रघुवर दास (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा)

    वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा इंडिया महागठबंधन यूपीए महागठबंधन है और यह उल्टा-पुल्टा गठबंधन है। और हम लोगों ने 2014 का पहले देखा है कि यूपीए के शासन में किस तरीके से लूट खसोट की सरकार चल रही थी। और 9 साल के नरेंद्र मोदी जी सरकार में देश की जनता ने देखा किस तरीके से प्रधानमंत्री ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है। आज जो भी गठबंधन कर ले जनता उन पर विश्वास नहीं करेगी।

     

     

     

    विश्व हिंदू परिषद,जमशेदपुर
    *मेवात घटना के विरोध में बजरंग दल 2 अगस्त को आतंकियों का पुतला दहन जमशेदपुर महानगर ~ विहिप ने किया !
    जमशेदपुर महानगर, अगस्त 01 2023. हरियाणा के मेवात की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त
    करते हुए विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री चंद्रिका भगत एवं बजरंग दल के संयोजक मुन्ना दुबे ने संयुक्त रूप से कहा श्रावण मास के उपलक्ष में भगवान शिव की आराधना के निमित्त यात्रा में पहुंचे हिंदू जन समुदाय पर जिहादी आतंकियों के द्वारा हमला अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आज 02 अगस्त को घटना के विरोध में झारखंड के सभी जिला केंद्रों में जिहादी आतंकियों का पुतला दहन किया जाएगा !
    विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री चंद्रिका भगत ने कहा कि श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। कल लगभग 20-25 हजार हिंदू श्रद्धाल पहुंचे हुए थे। महानगर मंत्री ने कहा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर उपद्रवियों ने गोलियां, पेट्रोल बम व पत्थर से बर्बरता पूर्वक हमला एवं दर्जनों वाहनों एवं घरों में आगजनी करना, हिंदू आस्था पर कड़ा प्रहार है। उपद्रवियों ने निहत्थे श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रशासन पर इस तरह का सुनियोजित हमला कर अपनी जिहादी मानसिकता को उजागर किया है।
    जिहादी मानसिकता के कारण ही मोहर्रम के जुलूस में पलामू सहित झारखंड के कई जिलों में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पर भी छेड़खानी की गई।

     

     

     

    *# Update*

    *Date- 02.08.2023, Time- 02 pm*

    *Subernrekha River-*

    At Mango bridge Site-

    present level- 118.440 m

    Danger level- 121.50 m

    *Kharkai River-*

    At Aditypur bridge site

    present level- 128.940 m

    Danger level- 129.00 m

    *नोट- ब्यांकबिल डैम का 2 गेट रात 9 बजे और खरकई डैम, ओडिशा का 2 गेट रात 8:30 बजे तक खोले जाने की सूचना है। जिससे खरकई और स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में बुधवार देर रात एवम सुबह में बढ़ोत्तरी की संभावना है। तटीय क्षेत्रों के लोगों से अपील है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।*

     

    *सरयू राय ने झारखण्ड के सिखों के मताधिकार का मामला विधान सभा में उठाया*

    *झारखण्ड सिखों के अधिकार सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा सीजीपीसी: भगवान सिंह*

    *विधान सभा में मामला उठना शुरुआती जीत है, सीजीपीसी विधायक का धन्यवाद करती है: शैलेन्द्र सिंह*
    बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना की 15सदस्यीय समिति में झारखण्ड का स्थान सुरक्षित करने का मामला शून्यकाल के दौरान विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाया तथा सभा अध्यक्ष से इस बारे में सरकार को संज्ञान लेने का निर्देश देने का आग्रह किया।
    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि झारखण्ड के सिख अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना जानते है तथा झारखण्ड सिखों के अधिकार सुरक्षित रखने के लिए सीजीपीसी हरसंभव प्रयास करेगी। झारखण्ड सिखों के अधिकार पक्ष का मुद्दा सदन में उठाने के लिए उन्होंने सरयू राय का धन्यवाद भी किया। वहीँ झारखण्ड राज्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने इसे शुरुआती जीत करार देते हुए झारखण्ड सिखों के मौलिक और धार्मिक अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखने की बात कही। सरदार भगवान सिंह और सरदार शैलेन्द्र सिंह ने एक सुर में कहा कि तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना की सदस्य समिति में झारखण्ड का स्थान सुरक्षित करने के लिए वे क़ानूनी सहारा भी ले सकते हैं।
    गौरतलब है कि आज शून्यकाल में के दौरान जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखण्ड विधान सभा में वक्तव्य रखते हुए कहा कि सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली पटना साहिब में स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी का प्रबंधन 15 सदस्यीय समिति करती है। इसका संचालन 1955 में बने संविधान और
    नियामवाली के तहत होता है। प्रबंधन समिति में अमृतसर, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली सहित उत्तर एवं दक्षिण बिहार का प्रतिनिधित्व है। बिहार का पुनर्गठन होकर झारखण्ड राज्य बना है।
    अभी तक दक्षिण बिहार के साथ झारखण्ड था। दक्षिण बिहार और झारखण्ड का संयुक्त प्रतिनिधित्व तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना के प्रबंधन की 15 सदस्यीय समिति में रहता था।
    परन्तु किन्ही लोगों द्वारा अब यह साजिश हो रही है कि झारखण्ड को दक्षिण बिहार के प्रतिनिधि से अलग कर दिया जाय और इसके लिए तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना समिति के संविधान में संशोधन किया जाय। जबकि दक्षिण बिहार में केवल 15 गुरूद्वारा है और झारखंड में 120 के करीब गुरूद्वारा है। इस तरह झारखण्ड को प्रतिनिधित्व से वंचित करने की साजिश चल रही है। जब अमृतसर, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली के सिख प्रतिनिधि तख्त हरमंदिर साहेब की 15सदस्यीय समिति में है तो झारखण्ड को इसमें प्रतिनिधित्व नहीं देना कहीं से भी उचित नहीं है।
    इसी प्रकरण पर सरयू राय ने सरकार से मांग की है कि बिहार की सरकार के साथ वार्ता कर तख्त श्री हरमंदिर साहिब प्रबंधन समिति में झारखण्ड का स्थान सुरक्षित कार्यवाया जाये।

     

    बर्मामाइंस पुलिस को मिली बड़ी सफलता

     

    जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चुराए गए 14 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. गिरफ्त में आए युवकों का नाम सूरज सिंह उर्फ केडी, आयुष नाग और श्रीनाथ रजक बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि बीते 29 जुलाई को बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी मनीष कुमार द्वारा अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में एक आवेदन दिया गया था. जिसके अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड में चोरी गई गाड़ी सूरज सिंह उर्फ केडी के पास है. प्राप्त सूचना के आधार पर बर्मामाइंस थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा उक्त सूचना के आधार पर सूरज सिंह के घर से कांड में चोरी गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन बरामद किया गया तथा सूरज सिंह उर्फ केडी को गिरफ्तार किया गया. सूरज सिंह के निशानदेही पर आयुष नाग एवं श्रीनाथ रजक को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भी चोरी गए अन्य वाहन बरामद किए गए. बताया गया कि सभी वाहन गोलमुरी, टेल्को एवं विरसानगर थाना क्षेत्र से चुराए गए थे. तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleतख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब का मामला विधानसभा में गूंजा बिहार सरकार से वार्ता कर मुख्यमंत्री झारखंड का स्थान सुरक्षित करें
    Next Article चोरी कांड के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

    Related Posts

    मोहम्मद यूनुस के इस्तीफ़े की अटकलों के बीच बांग्लादेश में लोकतंत्र की नई परीक्षा

    May 25, 2025

    भर्ती में समानता की वापसी: सामाजिक-आर्थिक बोनस अंकों पर हाईकोर्ट की सख्ती

    May 25, 2025

    भारतीय राष्ट्रवाद को नई आँखों से देखिए!

    May 25, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    मोहम्मद यूनुस के इस्तीफ़े की अटकलों के बीच बांग्लादेश में लोकतंत्र की नई परीक्षा

    भर्ती में समानता की वापसी: सामाजिक-आर्थिक बोनस अंकों पर हाईकोर्ट की सख्ती

    भारतीय राष्ट्रवाद को नई आँखों से देखिए!

    रबीन्द्रनाथ महतो – एक जननेता से संवाद का अनुभव

    मोहम्मद यूनुस के इस्तीफ़े की अटकलों के बीच बांग्लादेश में लोकतंत्र की नई परीक्षा

    भारतीय राष्ट्रवाद को नई आँखों से देखिए! राजा सिर्फ राज्य बनाते हैं,ऋषियों के सांस्कृतिक अवदान से बनता है राष्ट्र

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की हांसी जिला इकाई का हुआ गठन सैकड़ो पत्रकारों ने ली संघ की सदस्यता

    अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए के बस्ती वासियों के बीच पहुंचे

    आरडी रबर कंपनी में मजदूरों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कंपनी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.