महिला दिवस के उपलक्ष में नेशनल सिक्योरिटी एंड एंटी करप्शन प्राइवेंटिव ब्रिगेड और अस्तित्व संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पी आदित्यपुर 2स्थित रेलवे कॉलोनी में बजे सैकड़ों बच्चियों और महिलाओं के बीच सेनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया और (स्वच्छता और माहवारी) विषय पर जागरूक किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रेणु शर्मा महिलाओं को माहवारी के समय किस तरह साफ सफाई से रहना है और कपड़े का इस्तेमाल किसी भी हाल में नहीं करना हैअपने पॉकेट मनी से भी बचा कर उन दिनों में सेनेटरी नेपकिन यानी पैड्स का ही इस्तेमाल करना है कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती मीरा तिवारी ने किया और कार्यक्रम में शशि आचार्य और सुनीता मिश्रा और सभी महिलाओं ने अपने अपने विचार साझा किए।सभी बच्चियों को समान रूप से महिला दिवस के उपलक्ष में गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर रेणु शर्मा,मीरा तिवारी,शशि आचार्य,सुनीता मिश्रा,शांति देवी,लक्ष्मी पूजा, सरस्वती गीता किरण संजना दुर्गा गुनगुन नंदिनी मोहिनी शोभा शीतल उमा सोनाली हेमा टुंपा देविका सीमा लक्ष्मी रेणुका गौरी बजंती गूंजा सोनिया अघोरी आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी|