दिल्ली सिख गुर्दूवारा प्रभन्दक कमिटी के सबका प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना से हुई फेसबुक में लाइव बात
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी लगातार किसान मोरचे के सम्बन्ध में लगता किसी न किसी जथेबंदी से बात कर रहे है उनके साथ मानगो गुर्दूवारा के सुखवंत सिंह भी सहयोग कर रहे है हरविंदर ने बताया की बीती रात को उनकी बात दिल्ली सिख गुर्दूवारा कमिटी के सबका प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना जी से लाइव बात हुई उन्हीने बताया की हमरी और से लगातार दिल्ली के बॉर्डर में बैठे किरसानो के लिए लंगर लगाया जा रहा है और जब तक ये आंदोलन जारी रहेगा तब तक हम किसानो की सेवा इसी तरीके से करते रहेंगे वही सुखवंत सिंह ने पूछा की सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वो कैसे देखते है जो कोर्ट की और से इस कानून पर स्टे लगाया गया है तो सरना साहब ने कहा की हम इस तीनो काळा कानूनों को रद्द करने की मैग कर रहे है और इस आंदोलन में हम किसानो के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चलेंगे हरविंदर ने पूछा की इस आंदोलन में नोजवानो की क्या भूमिमा है जवाब में उन्होंने कहा की नोजवानो की भूमिका यहाँ देखने लायक है यहाँ बैठे बुजुर्गो के सेवाओं में नोजवानो की सेवा देखने वाली है हरविंदर ने बताया की तक़रीबन 30 मिनिट्स तक उनकी बात सरना जी से हुई और अब अगले गेस्ट सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा जी हो सकते है जो इस वक़्त दिल्ली सिख गुर्दूवारा कमिटी के प्रधान है आखिर में सरना जी ने जमशेदपुर की तमाम सिख संगत से किसान आंदोलन को मजबूत करने की अपील की