जनकल्याण समिति बागुन हातू द्वारा आयोजित मटका फोड़ कार्यक्रम में युवा बुद्धिजीवी समिति के अध्यक्ष तरुण डे हुए शामिल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जनकल्याण समिति बागुन हातू द्वारा आयोजित मटका फोड़ कार्यक्रम में युवा बुद्धिजीवी समिति के अध्यक्ष तरुण डे हुए शामिल इस इस अवसर पर तरुण डे कहा श्रीकृष्ण हैं सृष्टि के महानायक एवं मैंनेजमेंट गुरु
उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का चरित्र एक प्रभावी एवं सफल मैंनेजमेंट गुरु वाले लोकनायक का चरित्र है। वह द्वारिका के शासक भी है किंतु कभी उन्हंे राजा श्रीकृष्ण के रूप में संबोधित नहीं किया जाता। उनके पद चिन्हों पर चलकर हम समाज की बुराइयों को दूर कर सकते हैं
उनके साथ अनुभव कुमार कुंवर सिंह मछंदर निषाद सुभाष प्रमाणिक राम सिंह बलराज लोहार एस बी राणा सुरेंद्र दास रविंद्र महतो दीपक कर्मकार कार्यक्रम में मौजूद थे