अस्तित्व संस्था की सचिव श्रीमती मीरा तिवारी की अध्यक्षता में रेलवे मैदान स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ किया गया था जिसमें आसपास के 3 बस्तियों के लोग अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे थे जिसमें हरिजन बस्ती बावरी बस्ती और रेलवे कॉलोनी के लोग शामिल थे यह शिविर पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से लगाया गया था।मीरा तिवारी ने कहा कि जरूरतमंदों और लाभुकों की सहायता के लिए आदित्यपुर के सभी वार्डों मैं लगातार शिविर का आयोजन होगा।जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक यह सुविधा पहुंचाना है जिससे असमर्थ और जरूरतमंद लोग जिनको मोतियाबिंद की शिकायत है उनकी निशुल्क जांच और निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा की जाएगी।ज्ञातव्य हो कि अस्तित्व संस्था कोरोना महामारी काल के समय से ही लगातार लोगों की हर तरह की जरूरतों और सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है चाहे सूखे राशन की व्यवस्था करना हो, अथवा मास्क वितरण,प्रशासन की मदद करने तथा कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने की अथवा फिर बच्चों के लिए कापी किताब का वितरण अथवा लॉक डाउन में राशन कार्ड बनवाने का बीड़ा उठाना तथा अब आदित्यपुर क्षेत्र में मोतियाबिंद से पीड़ित लोगो को निःशुल्क ऑपरेशन करवाने के लिए प्रतिबद्ध है,यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। सहयोगी के रूप में संस्था की मंजू कुमारी,शशि आचार्य असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश कार्डिनेटर श्री रामाशंकर पांडेय,सिद्धेश्वर उपाध्याय पूजा मनीष और बहुत से लोग उपस्थित रहे।