भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने का विधायक सरयू राय से अनुरोध
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में समाज का भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय से मिला। गुरूवार को बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में विधायक सरयू राय को एक पत्र सौंपा गया जिसमें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराने का अनुरेाध किया गया हैं। विधायक सरयू राय ने प्रतिनिधिमंडल को अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए उनके अनुरेाध पत्र को जिला उपायुक्त के पास भेजने की बात कही। मौके पर महासचिव मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, पिंटू साव, लीगल एडवाइजर संजय शाह,सुदामा साव अदित साह आदि मौजूद थे।