मीडिया कप 2025 : बिस्टुपुर बेमिसाल ने फ़ाइनल दिखाया कमाल, मानगो मनमौजी को शिकस्त देकर बना चैंपियन
– जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने ट्रॉफी देकर टीम को किया पुरस्कृत.
– *दिल तो बच्चा है, बच्चा ही रहने दे : एसएसपी*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप 2025 के आख़री दिन यानि शनिवार को आयोजित फ़ाइनल मैच मे बिस्टुपुर बेमिसाल बनाम मानगो मनमौजी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां बिस्टुपुर बेमिसाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिस्टुपुर बेमिसाल की टीम ने कुल 10 ओवर मे बिना विकेट गवाकर कुल 137 रन बनाये, वहीं जवाबी पारी खेलते हुए मानगो मनमौजी की टीम ने जवाबी पारी खेलते हुए 3 विकेट खोकर 10 ओवर में 77 रन ही बना पाई . इस तरह बिस्टुपुर की टीम ने लीग के फ़ाइनल मैच में जीत हासिल कर ली.
बिस्टुपुर बेमिसाल के तरफ से प्रशांत कुमार ने सर्वाधिक 106 रनों की पारी खेली. वहीं मानगो मनमौजी के कप्तान वृन्दावन ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली. विजेता, उपविजेता टीम को एसएसपी किशोर कौशल, विशिष्ट अतिथि आरकेएफएफ के सीपीओ शक्ति सेनापति, ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर ए धर्मा राव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.
*दिल तो बच्चा है, बच्चा ही रहने दे : एसएसपी*
दिल तो बच्चा है, इसलिए इसे बच्चा ही रहने देना है, तब ही जीवन में आनंद रहेगा. यह बातें जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस क्लब की ओर से आयोजित मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोले. उन्होंने इस बात की सराहना की कि इस टूर्नामेंट में हर उम्र के लोग एक साथ क्रिकेट खेलते हैं. इससे आपसी सम्बन्ध तो बेहतर होता ही है साथ ही शरीर हमारा फिट रहता है. एसएसपी ने प्रेस क्लब की ओर से आयोजित इस आयोजन प्रशंसा की. धन्यवाद ज्ञापन महासचिव विकास श्रीवास्तव ने दिया.
*इन खिलाड़ियों को मिला प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार*
मैन ऑफ़ दि टूर्नामेंट – प्रशांत कुमार
बेस्ट कैच – प्रियरंजन
बेस्ट फिल्डर – मनप्रीत सिंह
बेस्ट बॉलर – वृन्दावन महतो
बेस्ट बैट्समैन – प्रशांत सिंह राजपूत
*मैन ऑफ़ दि मैच*
– विकास कुमार (जिला पुलिस टीम)
– संतोष कुमार (जमशेदपुर बार एसोसिएशन)
– डॉ एरोन (डॉक्टर टीम)
– प्रशांत सिंह राजपूत (बिस्टुपुर बेमिसाल)
– प्रशांत कुमार (बिस्टुपुर बेमिसाल)
– शैलेन्द्र कुमार (मानगो मनमौजी)
– बलजीत संसोआ (टेल्को टशन)
– चन्दन कुमार (बिस्टुपुर बेमिसाल)
– वृन्दावन महतो (मानगो मनमौजी)
– प्रशांत सिंह राजपूत (बिस्टुपुर बेमिसाल)
मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश सिंह,कौशल सिंह, बी श्रीनिवास, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष गंगाधर पाण्डेय उर्फ़ मनमन, सह सचिव अमित तिवारी, वेद प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुवंशमणि सिंह, देवेंद्र सिंह, श्याम झा, राजेश सिंह, अभिषेक समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.