उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के निर्देशानुसार आजादी के 75 वे वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13.8.2022 से 15.08.2022 की अवधि में अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने का निर्देश प्राप्त है। इस आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा सभी मुखियाओं एवं पंचायत सचिवों को हर घर तिरंगा झंडा लहराने का निर्देश दी गई है। इस आलोक में आज उत्तरी ईचड़ा पंचायत के मुखिया श्री मनजीत सिंह उर्फ लेदा द्वारा पंचायत मुख्यालय से स्कूली बच्चों एवं पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों के संग अभियंान निकाला गया। अभियांन पंचायत के सभी टोलों का भ्रमण किया गया और सभी को घरों में झण्डा लगाया गया। मौके पर मुखिया द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त है तथा नागरिकों के एकता, देशभक्ति की भावना बढ़ाने एवं देश के स्वतंत्रता संग्राम को याद करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान आयोजित करने का निर्देश प्राप्त है। इसके तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों को अपने अपने घरों में राष्ट्रीय झंडे को फहराने के लिए प्रेरित किया जाना है। मौके पर पंचायत सचिव कानु राम हांसदा, सुभाष चन्द्र सिंह, सभी पंचायत के वार्ड सदस्य, आदि उपस्थत थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अंतर्गत देवनगर स्थित नवजीवन कुष्ठाश्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार जी के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के अवसर पर हर घर तिरंगा, पतंग महोत्सव तथा पत्र लेखन- देश के बहादुर जवानों के नाम- PMAY-U लाभार्यियों को सलाम इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें से पत्र लेखन के प्रतिभागियों में प्रथम 3 हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया । साथ ही जिसमें स्थानीय बच्चों के साथ पतंग का वितरण किया गया एवं घर घर झंडा वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में आवास योजना के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार, टाउन प्लानर दीपक माझी, मुन्सिपल फाइनेंस स्पेशलिस्ट सरिता कुमारी, नगर प्रबंधक सोनल सिंह, सहायक अभियंता महेश प्रभाकर, सैलेश कुमार, अमित आनंद, कार्यालय कर्मी योगेश कालिंदी व मेघा झा एवं जुस्को के पदाधिकारी गण शामिल थे।
*▪️जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी*
*▪️गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह, 09:05 में होगा झंडोतोलन*
—————————
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के अंतिम परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार द्वारा किया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गई । इस दौरान 15 अगस्त की समयसारिणी के मुताबिक मुख्य समारोह स्थल में सभी कार्यक्रमों के आयोजन तथा परेड में शामिल प्लाटून को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, प्रातः 9:05 बजे झंडारोहण किया जाएगा। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है । परेड में 8 टुकड़ियां आर.ए.एफ, डी.ए.पी(महिला/पुरुष), जैप-6, होमगार्ड, एनसीसी (महिला/पुरूष ), स्कॉउट एंड गाइड शामिल हुई । मौके पर उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
*जिला जज, जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त ने संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह में बच्चों के बीच खेलकूद, खाने-पीने, वाद्य यंत्र आदि सामग्री का किया वितरण, बच्चों से संवाद स्थापित किया, बच्चे भी अपने बीच पदाधिकारियों को पाकर काफी खुश दिखे
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला जज श्री अनिल कुमार मिश्रा, जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद घाघीडीह स्थित संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह में बच्चों से मिलने पहुंचे एवं उनके साथ वक्त बिताया । इस दौरान उन्होने बच्चों को खेलकूद, खाने पीने की सामग्री तथा वाद्य यंत्रों का भी वितरण किया। संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह के बच्चों को हारमोनियम, ढोलक सेट, तबला, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं वॉलीबॉल नेट, चेस, योगा मेट, कैरम बोर्ड आदि प्रदान किया गया। जिला जज एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों को अपने बीच पाकर बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए। बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी गई तथा उनसे उनके आवासन एवं खाने-पीने की भी जानकारी ली गई। बच्चों को अच्छे से पढ़ने-लिखने, खेलने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बच्चों ने भी जिला जज एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों को अपने हाथों से बना कार्ड दिया।
इस मौके पर DLSA सचिव श्री एन. सांगा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंचल कुमारी, अधीक्षक सप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह, सीडीपीओ जमशेदपुर सदर, टाटा स्टील के श्री अमित कुमार, श्री मनोज कुमार तथा अन्य उपस्थित थे ।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में एनफोर्समेंट टीम की बैठक किया गया । बैठक में अतिक्रमण हटाने , भवन अवैध निर्माण रोकने , प्लास्टिक प्रतिबंध , साकची बाजार को अतिक्रमण मुक्त , सड़क पर गंदगी , वाहन पड़ाव वर्जित से वाहन हटाने, इत्यादि से संबंधित मुख्य मुद्दे पर करवाई करने केलिए विशेष अभियान चलाते हुए जुर्माना लगाने एवं संधारण के निर्देशित किया गया ।
आजादी के 75 वे वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे *आजादी का अमृत महोत्सव* अंतर्गत *हर घर तिरंगा अभियान* के तहत जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश प्रसाद यादव के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.08.2022 को जुगसलाई नगर परिषद के सभी सफाई मित्रों / सुपरवाइजरों/ ड्राइवरों को दिनांक 13.08.2022 से 15.08.2022 की अवधि में अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए तिरंगा झंडा दिया गया एवं Flag Code of India की जानकारी दी गई एवम उसका अनुपालन करते हुए झंडा फहराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में आज जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी आवासीय, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों में तिरंगा झंडा फहराने हेतु आम नागरिकों के बीच तिरंगा झंडा वितरण करते हुए उसे फहराने हेतु प्रोत्साहित एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*किस प्रकार जुड़े हर घर तिरंगा अभियान से*-
1. अपने घर पर तिरंगा लहराते हुए फोटो /सेल्फी ले.
2. तिरंगे को सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शिका अनुसार फोल्ड/लपेट कर साफ स्थान पर रखें.
3. अपने सेल्फी/फोटो को www.harghartiranga.com वेबसाइट पर जाके पोस्ट करें.
4. अपने फोटो/सेल्फी को अपने म्युंसिपल् ऑफिस के नंबर (7761866441) पर अपने नाम, पता के साथ भेजे.
5. अपने फोटो/सेल्फी को अपने सोशल मीडिया पर अपने म्युंसिपल् ऑफिस के नाम को टैग करते हुए हाशटैग् #75azadikaamritmahotsav एवम #harghartiranga के साथ पोस्ट करे।
कार्यक्रम का उद्देश्य:
हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो के दिलों में देश प्रेम की भावना को मजबूत करने के साथ-साथ इनको याद करना है जिन्होंने इस महान देश को बनाने में अपना योगदान दिया है।
मौके पर नगर परिषद कार्यालय के नगर प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार, श्री लुकेश कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबन्धक श्रीमति ग्लेनिश मिंज, प्रभारी कर दारोगा श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता श्री संजय कुमार सिंह, श्री मुकेश कुमार मोदी, मो जलालुद्दीन अंसारी, प्रभारी कर वसूलक हितनारायणं सिंह, सुधीर कुमार सिंह, सामूदायिक संगठनकर्ता श्रीमति पुष्पा तिर्की, अनिल प्रसाद, राजू मुखी, राजू सिंह, सुपरवाइजर अजय सिंह, सहेंद्र सिंह, नवीन कुमार, मंजीत कुमार एवम मो हसीन खान, CRP : रूमाना खातून, शाहीन परवीन, इंदु देवी, सुषमा, प्रीति विश्वकर्मा, आरती, उमरावती, स्पैरो टीम से मुकेश कुमार, सीमा एक्का, लाल बाबू, विजय कुमार, स्वम सहायता समूह की महिलाएं एवम कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित हुए।