विहिप ने तमाम जिले के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को पत्थरबाज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भेजा मांग पत्र
देश मे जुम्मे के नमाज अदायगी के हुए पत्थरबाजी एवं हिंसक झड़प के मामलों के खिलाफ गुरुवार को देश भर मे विहिप ने तमाम जिलों के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को मांग पत्र भेजा है.
इन्होने कहा की रांची सहित प्रदेश के कई अन्य शहरों में जुम्मे की नमाज के बाद पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं देश में दंगों का माहौल बनाया जा रहा है इस कारण इस तरह की घटना की गहन जांच होनी चाहिए अभिजीत ने देश भर में एक साथ तमाम जिला मुख्यालयों में पहुंचकर राज्य के राज्यपालों को मांग पत्र सौंपा है
3 साल से फरार चल रहे लूट के आरोपी रंजीत सिंह के आवास पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
जमशेदपुर के सोनारी में लूट के आरोप में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी रंजित सिंह के सिदगोड़ा स्थित आवास में गुरुवार को पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ इश्तहार चस्पा किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के भाई को 28 जुलाई तक न्यायलय में प्रस्तुत होने की हिदायत भी दी. तय तिथि तक न्यायलय में प्रस्तुत नहीं होने पर आरोपी के घर की कुर्की की जायेगी. सोनारी ईस्ट ले आउट स्थित कंचन दास की दुकान में 25 अप्रैल 2019 को लूट की घटना घटी थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अभियुक्त बनाया था. मामले में चंदन साव और छोटू निषाद के खिलाफ न्यायलय में चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है जबकि रंजित सिंह फरार चल रहा है. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी भी शामिल है जिसकी पहचान अभी तक नही हो पाई है. इस मामले के अनुसंधानकर्ता वारिस हुसैन कर रहे है. मामले में पुलिस ने रंजित सिंह के सिदगोड़ा ग्वाला बस्ती स्थित आवास में इस्तेहार चस्पा किया.
आंध्र भक्त श्री राम मंदिर से 53 वां बालाजी वेंकटेश्वर ब्रह्मोत्सवम अनुष्ठान शुरू हुआ
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर से 53 वां बालाजी वेंकटेश्वर ब्रह्मोत्सवम अनुष्ठान शुरू हुआ. जहां भक्त भगवान वेंकटेश्वर को अलग-अलग वाहनों से सुसज्जित रथ से नगर भ्रमण पर लेकर निकले जो बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के समीप पहुंचा. यहां से शाम को रंग बिरंगी झांकियों के साथ भगवान बालाजी वेंकटेश्वर वापस मंदिर पहुंचेंगे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रथ खींचते हुए प्रभु को नगर भ्रमण कराया इसकी जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि हर साल इस तरह का आयोजन किया जाता है. पिछले 2 साल से कोरोनावायरस के कारण यह अनुष्ठान नहीं हो सका था, मगर इस बार भक्त दोहरे उत्साह से इसमें शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि दिन भर प्रभु के रथ को भक्तों के दर्शनार्थ पोस्टल पार्क के समीप रखा जाएगा उसके बाद देर शाम मनमोहक आकर्षक एवं रंग- बिरंगी झांकियों के साथ प्रभु के रथ को वापस मंदिर तक लाया जाएगा.
साइबर अपराध एवं उनके नियंत्रण पर डिबेट का आयोजन किया गया
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना स्थित सभागार ने साइबर अपराध एवं उनके नियंत्रण पर डिबेट का आयोजन किया गया जहाँ बड़ी संख्या मे स्कूली छात्र शामिल हुए, वहीँ जूरी के रूप मे कई शिक्षविद्द यहाँ मौजूद रहे.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक मे झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा पुरे राज्य भर मे साइबर अपराध नियंत्रण एवं इसके प्रति जागरूकता हेतु इस तरह के डिबेट का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ जमशेदपुर मे इसका आयोजन 14 से 17 जून तक किया जा रहा है, इसके स्समपन के मौके पर तमाम विजेता स्कूली छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
कमल किशोर ( डी एस पी, ट्रैफ़िक, जमशेदपुर)
आदित्यपुर थाना प्रभारी ने नशे के कारोबारियों पर कसा शिकंजा
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना के नए थाना प्रभारी राजन कुमार के एक्शन का असर दिखने लगा है. जहां पुलिस ने मुस्लिम बस्ती इमामबाड़ा के समीप से एक नाबालिग सहित दो युवकों को 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा, इनके पास से एक मोटरसाइकिल JH05CN- 4079 भी बरामद किया. दोनों युवकों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए एक युवक का नाम शेख मुबारक बताया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि उनके रहते थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का धंधा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर बस्ती- बस्ती में पुलिस चौकी खोल देंगे, मगर ब्राउन शुगर बिकने नहीं देंगे. उन्होंने ब्राउन शुगर कारोबारियों को सख्त नसीहत देते हुए कहा, कि या तो धंधा बंद कर दें या इलाका छोड़ दें. थाना प्रभारी ने कहा तबतक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक इलाके से ब्राउन शुगर का कारोबार बंद नहीं हो जाए. बता दें कि प्रभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार थाना प्रभारी मिले अतिरिक्त फोर्स के साथ नियमित रूप से बस्ती- बस्ती सड़क- सड़क और चौक चौराहे में गश्ती करते देखे जा रहे हैं. यह सफलता उसी की एक कड़ी है.
राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)
प्रखंड के पितकी गांव में गुरुवार को अचानक दर्जनभर देवदूत हनुमान ने दर्शन दिया
नीमडीह प्रखंड के पितकी गांव में गुरुवार को अचानक दर्जनभर देवदूत हनुमान ने दर्शन दे दिया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए तो ग्रामीणों में अफरा- तफरी मची रही, लेकिन धीरे-धीरे लोगों के मन से भय निकलता गया और लोग अपने- अपने घरों से फल, सब्जियां रोटी, नींबू वगैरह लाकर उन्हें दिए. जिसे हनुमानो ने बड़े प्यार से खाया और अपनी राह चलते बने. वैसे इन हनुमानो को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ, कि यह शिकारी के डर से जंगल छोड़ गांव की तरफ आए हैं. क्योंकि ज्यादातर हनुमान के शरीर के कुछ भागों में जख्म के निशान पाए गए. . शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए. बताया गया कि सभी हनुमान पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी स्थित अयोध्या हिल की जंगलों से भोजन की तलाश में इधर उधर भटकते हैं. वहां शिकारियों का भी खतरा बना रहता है. बहरहाल सभी हनुमान भोजन ग्रहण करने के बाद वापस फिर जंगलों की ओर लौट गए मगर ग्रामीणों के बीच दर्शन देकर हनुमानो ने अपनी वेदना प्रकट कर दी. यानी उन्हें शिकारियों से खतरा है. अब वन विभाग को इन्हें संरक्षित करने की जरूरत है.