जमशेदपुर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया स्थित कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी और शहर के सामाजिक संगठनों के साथ एनजीओ के अधिकारी मौजूद रहे।
उधर इस बैठक में मुख्य रूप से तीन बिंदु पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया । होटल एसोसिएशन के लोगों से आग्रह की कि अपने होटल में प्लास्टिक बैग का उपयोग न करें। महिला समिति द्वारा बनाया गया पेपर के बैग का उपयोग करें। साथ ही उपायुक्त ने लोगों से आग्रह की किस शहर में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है।
ऐसे में आसपास और घर के साफ सफाई रखें साथ ही घर में अगर किसी बर्तन में साफ पानी है तो उसे हटा दे क्योंकि डेंगू साफ पानी में पनपता है ।वही गंदगी कारण शहर में मौसमी बीमारी पांव फैला चुका है ।