जमशेदपुर के जाने माने व्यवसाई सह समाजसेवी रहे स्वर्गीय आशीष डे के 71 वें जन्मदिन कों उनके परिवार ने मनावसेवा कर मनाया, उनकी पत्नी एवं परिवार ने प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन के सहयोग से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके मे पहूंचकर मनावसेवा कर जयंती कों मनाया.
इनके द्वारा मनासेवा हेतु पोटका क्षेत्र के सुदूरवर्ती तेतला पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के बिच पहूंचकर इनके द्वारा मनावसेवा के तहत 65 जरूरतमंद परिवार के बिच एक महीने का सूखा राशन प्रदान किया गया, साथ ही जरुरत पड़ने पर लोगों के प्राथमिक उपचार हेतु फर्स्ट ऐड किट भी उपलब्ध करवाया गया,
इन्होने बताया की आज के इस खास दिन कों हर वर्ष मानवसेवा कर मनाया जाता है, जिससे की स्वर्गीय आशीष डे कों सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके.