जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में काम के दौरान एक कर्मचारी की गरम स्लैग की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक टाटा स्टील का ठेका कर्मचारी था.
मृतक का नाम बबलू गोप है, जिसकी उम्र 27 साल है और वह एब्सट्रैक्ट इंजीनियरिंग ठेका कम्पनी के लिए काम करता था. घटना सुबह 7.40 की है. टाटा स्टील के एलडी 1 में लेंस जाम के कटिंग का काम कर रहा था. इसी बीच वह गरम स्लैग की चपेट में आ गया जिससे वह झूलस गया. उसको तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्स्कों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है. कंपनी की ओर से घटना की पुष्टि करते हुए इस घटना पर दुख जताया है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.
एक जिम्मेदार कॉरर्पोरेट होने के नाते कंपनी अपने सभी कर्मचारियों और कंपनी से जुड़े लोगों की सुरक्षा के लिए कृतसंकलपित है. इस दुख की घड़ी में कंपनी मृतक के परिवारजनो के साथ खड़ी है।