जमशेदपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य शुरू
24 अप्रैल को साकची गुरुद्वारा में गुरुमत समागम का आयोजन
विधायक मंगल कालिंदी ने कई योजनाओं का किया निरीक्षण
गदड़ा भूमिज टोला में आज पड़ोसियों के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या
न्यू आदर्श कॉलोनी पोस्ट ऑफिस रोड में सीमेंट का बिजली पोल जर्जर
जमशेदपुर में सिखों की संस्था जागदी जमीर वाले कि और से आगामी 24 अप्रैल को साकची गुरुद्वारा में गुरुमत समागम का आयोजन किया जा रहा है , जो सुबेग सिंह शाहबाज के सहादत दिवस को समर्पित होगा ।
एक पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी मीडिया को दी गई, समागम में 10 महीनों से ज्यादा किसान आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाने वाले डॉ सेवामान सिंह शिरकत करेंगे , सिख नौजवानों को अपने पूर्वजों के बलिदानों को प्रेरित करने हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है , 24 अप्रैल को शाम छह बजे से लेकर रात दस बजे तक इस समागम का आयोजन होगा ।
विधायक मंगल कालिंदी ने कई योजनाओं का किया निरीक्षण
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा किए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यों का निरीक्षण किया, जहां सफाई कर्मियों ने विधायक के समक्ष अपनी वेतन की समस्या को रखा और जल्द से जल्द समस्या को दूर करने की मांग की
पिछले कई दिनों से जुगसलाई नगर परिषद के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का वेतन लंबित है जहां अपने वेतन की मांग को लेकर जुगसलाई दौरे के दौरान विधायक मंगल कालिंदी के समक्ष सफाई कर्मियों ने अपनी समस्या को रखा जहां विधायक द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव से बात कर जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया, कोई जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि नगर परिषद के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्य का निरीक्षण करने वह पहुंचे जहां उन्होंने सफाई कर्मियों की परेशानी को जाना और 1 सप्ताह के अंदर इनके लंबित वेतन के भुगतान पर सहमति बनी है
मंगल कालिंदी विधायक जुगसलाई विधानसभा
गदड़ा भूमिज टोला में आज पड़ोसियों के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या
जमशेदपुर : गदड़ा भूमिज टोला में आज पड़ोसियों के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल है. मरने वाले का नाम प्रफुल्ल कुमार महतो बताया जा रहा है, जबकि उसका बेटा संजय कुमार महतो घायल है, जिसका इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है. दोनों पिता-पुत्र पर उनके पड़ोसी लाल सिंह ने हमला किया है. रॉड से किए गए हमले में प्रफुल्ल कुमार महतो की मौत हो गई जबकि उसका बेटा संजय कुमार घायल हो गया.
न्यू आदर्श कॉलोनी पोस्ट ऑफिस रोड में सीमेंट का बिजली पोल जर्जर
न्यू आदर्श कॉलोनी पोस्ट ऑफिस रोड में सीमेंट का बिजली पोल जर्जर हुआ । हल्की हवा चलने पर सीमेंट का पोल हिलने लगता है तार आपस में लड़कर स्पार्क करने लगते हैं । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह बुलाकर अपनी इस जानलेवा परेशानी से अवगत कराया । स्थानीय लोगों ने बताया की एक महीने पहले स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर सहित आवेदन बिजली विभाग को दिया है अभी तक पोल नहीं बदला गया । पोल गिरकर कब बड़ी दुर्घटना घट जाए इसकी गारंटी नहीं हैं मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को दूरभाष में दिया अभियंताओं ने कहा कि दो दिन के अंदर पोल बदल दिया जाएगा । मौके पर मुख्य रूप से महेश प्रसाद दीपक शर्मा ,अजय कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद, के प्रसाद आराधना ठाकुर, नीलम चौधरी, शिखा प्रसाद, पुष्पा देवी ,लता देवी, राजा चौधरी, प्यारेलाल साह, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, मुख्य रूप से उपस्थित थे
राजकीय उर्दू-बालिका मध्य विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने शुद्ध- पानी और शौचालय की उचित ब्यबस्था के मांग को लेकर स्कूल परिसर में प्रदशन किया
जमशेदपुर पोटका के हल्दीपोखर राजकीय उर्दू-बालिका मध्य विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने शुद्ध- पानी और शौचालय की उचित ब्यबस्था के मांग को लेकर स्कूल परिसर में प्रदशन किया,वहीं छात्र- छात्राओं के समर्थन में अभिभावक स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य भी उतरें
स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल में शुद्ध पेय जल और शौचालय की ब्यबस्था होनी चाहिए, स्कूल में 500 से ज्यादा छात्र -छात्राएं पढ़ाई करते हैं और एक शौचालय होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
प्रधानाध्यापक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि बच्चों के मांग जायज है,शुद्ध-पेयजल और शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए।
जमशेदपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य शुरू
जमशेदपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य शुरू हो चुका है. इधर निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है. बुधवार को जिले की उपायुक्त राव विजया जाधव ने मतदान को लेकर बनाए गए कोषांगों का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिया. हालांकि कोषांगों की तैयारियों से उपायुक्त संतुष्ट नजर आई. बुधवार को उपायुक्त ने मुख्य रूप से निर्वाचन, मतपत्र, सामग्री एवं कार्मिक कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त तैयारियों को लेकर संतुष्ट नजर आयीं. उन्होंने बताया कि पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.