जमशेदपुर पुरानी रंजिश में मोहम्मद शहजाद नामक युवक को गोली मारी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह गढ़वान पट्टी में सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने पुरानी रंजिश में मोहम्मद शहजाद नामक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के कनपट्टी में लगी है आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को सलीम, बादशाह, राजू सहित छह भाइयों के साथ इनका विवाद हुआ था. जिसमें घायल के छोटे भाई को मारपीट कर इन्होंने घायल कर दिया था. इधर आज शहजादा पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.