मानगो: गैस एजेंसी कार्यालय में लगी आग, 20 लाख का नुकसान
मानगो मेन रोड स्थित पायल टाकीज के पास कंचनदीप इंडेन गैस एजेंसी का बंद कार्यालय में आज आग लग गयी। इसकी जानकारी लोगों को तब मिली, तब बंद कार्यालय से धुंआ निकलने लगा। उसके बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गयी। कार्यालय के भीतर बैट्री में विष्फोट होने के कारण लोग दहशत में आ गए थे। मौके पर पांच दमकल पहुंचा और आग पर काबू पा लिया। मैनेजर पिंकु कुमार का कहना है कि 100 से ज्यादा गैस चूल्हा, बैट्री व भीतर का सभी सामान चल गया है। घटना में 20 लाख का नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी मालिक ताराचंद अग्रवाल को भी उन्होंने दे दी है। उन्हें आशंका है कि शार्ट-सर्किट से घटना घटी है।