मधुआबेड़ा यूथ क्लब में मनाया गया गणतंत्र दिवस
बहरागोड़ा | पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव मे यूथ क्लब के द्वारा भव्य तरीके से 75 वां गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। मध्य विद्यालय मधुआबेड़ा स्कूल प्रधानाध्यापक पुलिन बिहारी कुईला और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। स्कूल की शिक्षक ने अपने विचार रखें। इस उपलक्ष्यमें स्कूल परिसर में छोटा सा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया मौके पर उपस्थित शिक्षक अजीत पात्र,अमृत रंजन जाना,विजन बिहारी सण्ड, धनेश्वर मुण्डा, दुर्गा पद मुण्डा, अशोक कुमार जाना, शरत चंद्र मुण्डा, अरिजीत जाना, दीपक जाना, विश्वजीत सीट, मानस जाना, गोविन्द जाना, विश्वजीत धाड़ा, दिलीप मुण्डा, देवाशीष जाना आदि ग्रामीण उपस्थित थें