“स्वदेश स्मृति साहित्य सेवी सम्मान” सह सांस्कृतिक संध्या / लिट्टी भोज के अवसर पर इस वर्ष नगर के २ साहित्य सेवियों श्री बलविन्दर सिंह तथा श्रीमती माधवी उपाध्याय को ” स्वदेश स्मृति साहित्य सेवी सम्मान – २०२३ ” प्रदान किया गया
सोमवार, २५ दिसम्बर २०२३ महामना मालवीय एवं कविवर अटल जयंती के अवसर पर सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा “स्वदेश स्मृति साहित्य सेवी सम्मान” सह सांस्कृतिक संध्या / लिट्टी भोज के अवसर पर इस वर्ष नगर के २ साहित्य सेवियों श्री बलविन्दर सिंह तथा श्रीमती माधवी उपाध्याय को ” स्वदेश स्मृति साहित्य सेवी सम्मान – २०२३ ” प्रदान किया गया । जिसके अन्तर्गत इन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, श्रीफल, सम्मान पत्र , स्मृति चिन्ह एवं ११०००/- (ग्यारह हजार) की नगद राशि दी गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका एवं संचालन मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी ने की । जबकि स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने दिया । सम्मानित दोनो साहित्यकारों का परिचय क्रमश : श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी एवं डाॅ० अजय कुमार ओझा ने प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती एवं दोनो महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन , पुष्पार्पण तथा डाॅ० वीणा पाण्डेय “भारती” के सरस्वती वंदना से हुई ।
तत्पश्चात भारत रत्न द्वय महामना मालवीय एवं कविवर अटल जी का संक्षिप्त परिचय सर्वश्री विद्या सागर लाभ तथा प्रसन्न वदन मेहता ने प्रस्तुत किया ।
इसके बाद संस्थान के न्यासी श्री मुरलीधर केडिया जी के ८१ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उन्हें भी संस्थान द्वारा पुष्पगुच्छ – अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान करते हुए शुभकामना दी गई ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थावे विद्यापीठ (गोपालगंज) के प्रतिकुलपति डाॅ० जंग बहादुर पाण्डेय ने तुलसी भवन द्वारा हिन्दी साहित्य के विकास के लिये किये जा रहे कार्यो की भूरि – भूरि प्रशंसा की । जबकि विशिष्ट अतिथि श्री मुरलीधर केडिया ने कहा कि सम्मान आगे बढने की प्रेरणा देती है । उन्होंने सम्मान पाने वाले दोनो साहित्यकारों को बधाई दी ।
कार्यक्रम के दुसरे सत्र में श्री राजेन्द्र साह ‘राज’ एवं अन्य द्वारा सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत विभिन्न गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सामुहिक लिट्टी भोज का आयोजन किया गया ।