रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में मनाया गया संविधान दिवस
रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में आज संविधान दिवस मनाया गया। इस दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भारत के संविधान के उद्देश्यिका का वाचन किया। एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर भूपेश चंद ने इस संविधान के संदेश और उद्देश्य की विस्तार से व्याख्या की ।
सभी विद्यार्थियों ने बाबा भीमराव अंबेडकर को भी याद किया और संविधान में दिए गए संदेशों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी व्याख्यातागणों का योगदान रहा। विद्यार्थियों में
कंचन बिरूआ,काजल कुमारी, कमला पिंगुआ,सलोनी देवगम , पूजा सोरेन, संकरी देवगम, पूर्णिमा गोप ,जनार्दन महतो, सिमरन कुमारी और मधु सिंह ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।