Helping Hands Foundation ने राम मंदिर, बिष्टुपुर व साकची स्थित आश्रय गृह में भोजन वितरण कराया
18 सितंबर 2024: Helping Hands Foundation ने राम मंदिर, बिष्टुपुर व साकची स्थित आश्रय गृह में अपनी भोजन वितरण कराया , जिसमें कई जरूरतमंद बुजुर्गों ने भोजन किया।
इसके अलावा यह संस्था जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए अन्य सुविधाएं जैसे कपड़े, जूते-चप्पल, दवाइयां इत्यादि भी मुहैया करवाती रही है.
आज शाम विनीता श्रीवास्तवा, प्रवीण श्रीवास्तवा के साथ संस्था की संरक्षक श्रीमती पूरबी घोष ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुये अपनी सेवा दिया