1 को स्त्री सत्संग सभा की तरफ से गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश धारा मनाया जाएगा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बारीडीह गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए स्त्री सत्संग सभा बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से निशान साहिब की छोले की बादल की गई।01 को स्त्री सत्संग सभा की तरफ से गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश धारा मनाया जाएगा।इस सेवा को मुख्य रूप से बारीडीह सिख सभा के प्रधान सरदार जगदीश सिंह जग्गी के द्वारा निभाई गई।
इसमें बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जसवंत सिंह।। राजेंद्र सिंह सीमा ।अवतार सिंह सुखविंदर सिंह लादेन। विक्रम सिंह सुखराज सिंह करो इस शासन सभा की पूरी टीम उपस्थित थे