अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की अधिवक्ताओं संग गोष्ठी सम्पन्न
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के विधि आयाम द्वारा बिस्टुपुर स्थित सभागार में जमशेदपुर के अधिवक्ता संग एक गोष्ठी सम्पन्न हुई जिसमें अतिथि स्वरूप मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता श्री शिव कुमार शर्मा जी ने किया विशिष्ठ वक्ता ऊंच न्यायलय के अधिवक्ता सह डालसा में मीडिएटर श्री रंजनधारी सिंह जी रहे व जिला पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह जी तथा कार्यक्रम के संचालनकर्ता विधि आयाम प्रमुख अधिवक्ता रवि सिंह जी उपस्थित रहे सभी अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दिप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया संचालनकर्ता अधिवक्ता रवि सिंह ने समस्त अतिथियों का परिचय व स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ से स्वागत करवाया
तत्पश्चात संगठन मंत्र के बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शिवाजी ने विषय प्रवेश कराते हुए अपने वक्तव्य में उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के 50 वर्षों का इतिहास और ग्राहक हित मे किये गए कार्यो को विस्तार से रखते हुए कहा कि ग्राहक पंचायत संगठन ग्राहकों के बीच मे कार्य करता है और इस देश मे रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति एक ग्राहक है जिसके जागरूकता के लिए हम कार्य करते है ताकि ग्राहक कही ठगा न जाये, अपने वक्तव्य में श्री शिवाजी ने आगे कहा कि हम शोषण मुक्त समाज की बात करते है जिसमे कोई भी किसी से अपने आप को ठगा हुआ महसूस न करे हमारा कार्य लगातार इसी ओर अग्रसर है साथ ही श्री शिवाजी ने ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे के चर्चा करते हुए कहा कि आज प्रत्येक घरों के बच्चे के हाथ मे मोबाइल होने के कारण बच्चे ऑनलाइन गेम खेलने के आदि हो चुके है जिससे उनकी शिक्षा व समय दोनों नष्ट हो रहा है और शारीरिक रूप से भी बच्चे दुर्बल हो रहे है अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत में
ऑनलाइन गेम के विरुद्ध एक क्रांति छेड़ी है जिसमे जागरूकता के तहत जगह जहग बैठक ओर गोष्टि अयोजिय करके हम ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव से आमजनमानस को अवगत करा रहे है अभी हाल ही में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रयास से गलत कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT प्लेटफ़ॉर्म को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा बैन किया गया जो कि एक सार्थक पहल है
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में ग्राहकों को दी गयी है अपार शक्तियां जिसका लाभ लें ग्राहक ओर गलत के खिलाफ उठाये आवाज हम देंगे साथ:अधिवक्त शिव कुमार शर्मा
आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जमशेदपुर शिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शिव कुमार शर्मा जी ने अधिवक्ताओं ओर उपस्थित नागरिक बृंद को संबोधित करते हुए कहा कि समय अब पहले जैसा नही है उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में ग्राहकों को अपार शक्तियां दी गईं है यदि हमारे साथ कोई ठगी होती है अथवा ग्राहक का शोषण होता है तो सामग्री के बिल के साथ हम उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज करा सकते है जहाँ मामले का त्वरित निष्पादन कर ग्राहक के साथ न्याय करना आयोग की जिम्मेदारी है इस कार्य मे हम सभी अधिवक्ता ग्राहकों की मदद करने के लिए तैयार है।अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के इस सार्थक पहल की हम सराहना करते है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के इस शोषण मुक्त समाज अभियान में डालसा भी है साथ मिलकर करेंगे कार्य
कार्यक्रम के विशिष्ठ वक्ता ऊंच न्यायलय के अधिवक्ता व डालसा(जिला विधिक सेवा प्राधिकार)में मीडिएटर अधिवक्ता रंजनधारी सिंह जी मे अपने वक्तव्य में कहा कि ग्राहक पंचायत के इस शोषणमुक्त समाज के अभियान में हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे और डालसा के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर ग्राहकों ओर आम जनमानस को जागरूक करंगे तथा बेहतर विधिक सेवा जो जनता का अधिकार है प्रदान करंगे जिससे निश्चित रूप से समाज जागेगा ओर अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों से भी अवगत होगा
उपरोक्त विषय पर अधिवक्ता लालटू चंद्रा व अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी अपने अपने विचार साझा किए अंत मे धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह जी ने किया तथा शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।