जम्मू-कश्मीर : डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चार घंटे के भीतर दो बार गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) ने भी गांव के बाहर संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर गोलियां चलाईं। गंदोह इलाके में दो हथगोले पाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले मंगलवार रात 10 बज कर 45 मिनट के आसपास कलां भाटा में गोलीबारी की घटना हुई। इसके बाद देसा वन क्षेत्र में जारी आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान देर रात दो बजे पंचन भाटा के पास गोलीबारी हुई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को यहीं पर सेना के चार जवान शहीद हो गए थे।
अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी की दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी अंधेरे, दुर्गम इलाके और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोट उरबागी में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
अधिकारियों ने बताया कि मौसम खराब है और इलाका दुर्गम है इसके बावजूद आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। ये आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं।
सीमा पार से घुसपैठ कर वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के सफाए के लिए सेना पैरा कमांडो के साथ तलाश अभियान तेज कर रही है। इसमें ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना गांव पहुंच गई है और आज सुबह इलाके की गहन तलाशी ली गई।
अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले के गंदोह के सिनू वन क्षेत्र में एक अलग तलाश अभियान के दौरान दो हथगोले गोले बरामद किए गए।
सिनू वन क्षेत्र में 26 जून को दिन भर मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए थे और अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था।
सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि वह सीमा पार से घुसपैठ कर आए विदेशी आतंकवादियों को खत्म करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त और समन्वित अभियान चला रही है।
सेना ने कहा था, ‘‘उत्तरी कमान की सभी इकाइयां जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के संकट को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए अभियान जारी रहेंगे।’’