जम्को: रोड एक्सीडेंट में पिता – पुत्री की मौत ,विधायक सरयू राय परिवार से मिले और ढांढस बढ़ाया
जमशेदपुर. विगत मंगलवार की रात जम्को के पास सड़क हादसे में कृष्ण शर्मा तथा उनकी पुत्री की दर्दनाक मृत्यु हो गई। तथा पश्चिम के विधायक सरयू राय को उनके प्रतिनिधि ने फोन पर सूचना दी थी वहीं सरयू राय शहर से बाहर थे और जमशेदपुर वापस आने पर पीड़ित परिवार से मिलने शुक्रवार को बरीघोड़ा उनके आवास पर परिजन से मिलने पहुंचे।
परिजन ने कहा विक्की कुमार जो एमजीएम हॉस्पिटल में ईलाजरत है एमजीएम प्रबंधक से फ़ोन पर बात कर उचित इलाज में सहयोग करने को कहा, साथ ही उन्होंने टेल्को थाना प्रभारी को फोन किया और कहा की परिवार बहुत गरीब है उनकी हरसंभव सहायता करें, और गाड़ी को जल्द से जल्द पकड़े।
मौके पर नवीन कुमार, विनोद यादव , करनदीप सिंह , अनील प्रकाश, विनोद राय ने परिवार से हरसंभव मदद करने का संतावना दिया है