जादूगोड़ा महका बागवानी से: यूसिल अस्पताल कर्मी धीरज भोल का पर्यावरण प्रेम बना मिसाल
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
जादूगोड़ा
यूसिल अस्पताल कर्मी धीरज कुमार भोल ने अपने घर को बागवानी से सजा रखा हैं ।जिसके आंगन में दुर्लभ फूलों की दर्जनों प्रजातियां लोगों को अपनी और बरबस खींच लाती है। यूसिल कॉलोनी शिवमन्दिर से सम्पदा विभाग जाने वाली मुख्य सड़क किनारे अस्पताल कर्मी धीरज कुमार भोल का अपना आवास है। इस सड़क से गुजरने वाले लोग धीरज कुमार भोल के इस शौक की तारीफ किए नहीं रहते।।इस बात अस्पताल कर्मी धीरज कुमार भोल कहते है कि उनका पर्यावरण से प्रेम वर्षों पुराना है। उन्हें इसी शौक ने उन्हें बागवानी का शौक पैदा कर दिया। जिसकी महक की खुशबू से पूरा जादूगोड़ा महक उठा है।