जमशेदपुर मे जे. एन. टाटा के जयंती और जमशेदपुर मे धूम धाम से मनाये जाने वाले संस्थापक दिवस के मौके पर जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के द्वारा इस खुशी मे राहगीरों और ट्रक चलाकों के बिच लड्डू वितरण किया.
हर वर्ष एसोसिएशन के द्वारा संस्थापक दिवस को धूम धाम से मनाया जाता हैं, इस मौके पर एसोसिएशन के द्वारा पहले जे. एन. टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, वहीँ इनके द्वारा बर्मामाइंस टाटा स्टील पार्किंग गेट के समक्ष आम राहगीर, ट्रक चालक एवं पार्किंग कर्मचारियों के बिच लड्डू का वितरण कर अपने खुशी का इज़हार किया, एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा की टाटा साहेब की देंन जमशेदपुर शहर हैं, आज प्रत्यक्ष व
अप्रत्यक्ष रूप से सभी टाटा कंपनी के माध्यम से ही रोजगार से जुड़े हैं, उनके वजह से ही आज देश और विदेशों के लोग जमशेदपुर शहर को पहचानते हैं, आज उनके जयंती के मौके पर एसोसिएशन लड्डू वितरण कर अपने खुशियोंबका इज़हार कर रहें हैं.
जय किशोर सिंह ( अध्यक्ष )