*रक्तदान में भी महिलाओं का आगे आना अत्यंत सुखद – काले*
*आम महिला संघर्ष समिति के रक्तदान शिविर में शामिल हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले*
✍️ जमशेदपुर – आम महिला संघर्ष समिति की ओर से आयोजित एकदिवसीय रक्तदान शिविर में प्रख्यात समाजसेवी सह भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने सम्मिलित होकर स्वयं रक्तदान किया एवं समिति के सदस्यों एवं रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया।
इस नेक कार्य हेतु समिति की सराहना करते हुए श्री काले ने कहा कि समिति अच्छा कार्य कर रही है इससे लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान से कमजोर हो जाएंगे यह भ्रांतियां टूटेगी। महिलाएं इस क्षेत्र में आगे आ रही है यह अच्छा है । गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
समिति की ओर से कुल 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जबकि रेजिस्ट्रेशन 58 का हुआ । समिति ने बताया की कुछ कारणों से कई उपस्थित महिला रक्तदाताओं का रक्त नहीं लिया जा सका। समिति ने अगली बार और बेहतर करने का संकल्प लिया है ।
इस आयोजन को सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष पल्लवी, उपाध्यक्ष जुली पाॅल, कोषाध्यक्ष अन्नपूर्णा, सचिव सुरेन्द्र कौर, क्रिस्टन लेक , पुष्पा, खुशबू बागती, मन्नी कुमारी, उमा देवी, अमरजीत, गायत्री, लता देवी, आरती कुमारी, पूजा, मेरी,संजू कुमारी, निर्मला सिंह, क्रिस्टल्स एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।