यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक अभियान है:हिमानी पाण्डेय
राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव हिमानी पाण्डेय शुक्रवार को जमशेदपुर के ग़दरा मे आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे शामिल होने शहर पहँची जहाँ मीडिया से इस कार्यक्रम के विषय मे बातचीत की.
जिले के आला अधिकारीयों ने उनका परी सदन मे स्वागत किया,
बातचीत के क्रम मे उन्होने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को कल्याणकारी बताया, उन्होने कहा की यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक अभियान है, जिसके माध्यम से सरकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहँचाया जा रहा है, इस अभियान के माध्यम से तमाम योजनाओं को त्वरित रूप से जनता तक पहँचाया जा रहा है,
साधारण तौर पर सरकारी योजनाओं से लाभुक समय पर नहीं जुड़ पाते जबकि ऐसे अभियान मे सभी शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाते हैँ, वहीँ विगत दिनों पी. डी. एस दुकानदारों के द्वारा समय पर राशन आबनटन नहीं होने पर चलाये जा रहे आंदोलन के सवाल पर उन्होने कहा की
2020 के पूर्व से ही यह बैक लॉग चला आ रहा था, इसी के वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई थी, विभाग ने जमशेदपुर के डिलरों को राशन खरीदी कर उपलब्ध करवाया है, और आने वाले दिनों मे यह समस्या ख़त्म हो जाएगी.