जमशेदपुर : काशीडीह हाई स्कूल ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अपनी छात्र परिषद का चयन करने के लिए 5 जुलाई 2023 को अलंकरण समारोह आयोजित किया।
कैबिनेट का चुनाव हुआ और निम्नलिखित छात्रों को विभिन्न पदों पर चुना गया:
प्रतीक शर्मा और XII-A2 की आस्था शर्मा को अध्यक्ष के रूप में चुना गया, X-C के अनिर्बान दास और X-c की अरीबा रशीद को छात्र छात्र नेता और IX-A के आयुष कुमार और IX B की आंचल अग्रवाल को सहायक छात्र नेता के रूप में चुना गया।