राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में संविधान बचाओ रैली के लिए इंटक की सभा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन ( तार कंपनी) के सभा हॉल में झारखंड प्रदेश इंटक एवं ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में आगामी 25 मई को झारखंड के जमशेदपुर में संविधान बचाओ रैली से संबंधित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंटक की एक सभा हुई इस सभा में जमशेदपुर की तमाम कंपनियों के यूनियनों के महामंत्री एवं पदाधिकारी मौजूद थेl इस सभा को संबोधित करते हुए राकेशवर पांडे ने कहा की इंटक एवं कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इंटक कांग्रेस का एक अभिन्न अंग है इस रैली को सफल बनाने में निश्चित रूप से इंटक कांग्रेस का पूरा सहयोग करेगी टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री श्री आर के सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि रैली में हमें ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति दर्ज करवानी है यह मजदूर की नगरी है मजदूर की नगरी में मजदूरों का समर्थन बहुत जरूरी है उन्होंने अपने कंपनी में पिछले दिनों हुए ब्लड डोनेशन कैंप के कार्यक्रम के बारे में भी सभी को जानकारी दी इस सभा को शहर के कई मजदूर नेताओं ने संबोधित किया एवं सभी ने एक ही स्वर में कहा कि हमें 25 मई को संविधान बचाओ रैली के कार्यक्रम को पूरी मेहनत के साथ सफल बनाना है इस सभा को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के के अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे ने भी संबोधित किया एवं रैली को सफल बनाने के लिए इंटक के समर्थन कि प्रशंसा की l इस अवसर पर झारखंड इंटक के अध्यक्ष श्री राकेशश्वर पांडे, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के , अध्यक्ष श्री शशि भूषण,महामंत्री श्री आरके सिंह, वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट श्रीकांत सिंह, झारखंड इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टायो वर्कर्स यूनियन के महामंत्री श्री विनोद राय, गोलमुरी टिंप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, टाटा कमिंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सुमित कुमार, महामंत्री दीपेंदु चक्रवर्ती, टाटा स्टील ग्लोबल फाउंडेशन यूनियन के श्री ददन सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला इंटक के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह राजू, सरायकेला खरसावां इंटक के अध्यक्ष श्री केपी तिवारी, इंटक के कोल्हान प्रभारी श्री राणा सिंह, प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष श्री संजीव श्रीवास्तव, महिला यूथ इंटक नेत्री श्रीमती शिखा चौधरी, श्री मति शशि आचार्य, श्री मति रिंकू सिंह, टाटा ब्लू स्कोप यूनियन के महामंत्री संजय सिंह, टाटा रायसन यूनियन के महामंत्री अमन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, रमेश चौधरी, टाटा पावर यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव, टाटा ग्रोथ शॉप वर्कर्स यूनियन के दिनेश उपाध्याय, नवीन सिन्हा, श्री डी एन पांडे, मनोज करवा, मुखी समाज के मजदूर नेता संजय मुखी, मधुबाला देवी एवं कई मजदूर नेतागण उपस्थित थे l