‼️
✓ *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कोविड 19 थर्ड वेव की तैयारियों से संबंधित जिला स्तरीय कार्य बल की आहूत बैठक संपन्न; तीसरी लहर से बचाव हेतु तैयारियों की हुई समीक्षा।*
✓ *सीमावर्ती क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश, वहीं टीकाकरण में भी तेजी लाने का निर्देश*
✓ *टीका एक सुरक्षात्मक कवच प्रदान करता है, बिना हिचक के टीका लगवाएं जिलेवासी-उपायुक्त*
आज दिनांक 27.08.2021 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कोविड 19 थर्ड वेव से संबंधित जिला स्तरीय कार्य बल की बैठक आहूत की गई।
बैठक में कोविड 19, पॉजिटिव केस, एक्टिव केस, टेस्ट पर मिलियन कम्युलेटिव, आरटीपीसीआर, ट्रू नेट एवं रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग की स्थिति, दूसरे राज्यों से सड़क, ट्रेन एवं वायु मार्ग से जामताड़ा आने वाले यात्रियों की जांच से संबंधित विवरणी, कांटेक्ट ट्रेसिंग, उपलब्ध बेड एवं गैप की स्थिति साथ ही तीसरी लहर को लेकर पीडियाट्रिक एवं एडल्ट हेतु बेड की आवश्यकता,दवाई की उपलब्धता, मानव संसाधन की स्थिति एवं गैप, मानव संसाधनों के आवश्यक ट्रेनिंग, पीएसए प्लांट की स्थिति एवं डेथ ऑडिट सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
*सैंपल जांच की स्थिति की हुई समीक्षा*
बैठक में जानकारी दी गई कि टेस्ट पर मिलियन (टीपीएम) में जामताड़ा में 255522 सैंपल टेस्टिंग किया गया है। वर्तमान में जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 8 है।
वहीं दिनांक 01 से 22 अगस्त के बीच आरटीपीसीआर परीक्षण के निर्धारित लक्ष्य 8800 के विरुद्ध 3119 टेस्टिंग, ट्रु नेट परीक्षण के लक्ष्य 8580 के विरुद्ध 2569 एवं रैपिड एंटीजन परीक्षण में 17380 के विरुद्ध 2468 सैंपल परीक्षण किया गया है।
*जिले में आने वाले यात्रियों का सैंपल जांच सुनिश्चित करें*
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को टेस्टिंग में खराब स्थिति रहने पर इसे सुधारने का निर्देश दिया। कहा कि सीमावर्ती राज्य एवं जिले से लगने वाले क्षेत्रों में निश्चित रूप से टेस्टिंग को बढ़ाएं। जिले में सड़क मार्ग एवं ट्रेन से आने वाले यात्रियों का जांच अनिवार्य करने का निर्देश दिया।
वहीं बताया गया कि इस माह में 22 अगस्त तक विभिन्न माध्यमों से जिले में प्रवेश किए 477 यात्रियों का सैंपल जांच किया गया सभी के रिप्रट नेगेटिव पाए गए।
उपायुक्त द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों का डाटा को संग्रहित करने का निर्देश दिया गया।
*कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सीमा को बढ़ाएं*
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जामताड़ा में 17 सक्रिय मरीजों के कुल 75 प्राइमरी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किया गया जिसमें कुल 192 लोगों का सैंपल जांच में सभी के नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुआ।
उपायुक्त द्वारा अधिक से अधिक ट्रेसिंग करते हुए सैंपल संग्रह का निर्देश दिया गया। वहीं प्रत्येक सप्ताह में टास्क फोर्स की बैठक करने एवं रिव्यू करने का निर्देश दिया।ट्रूनैट टेस्टिंग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया।
*आवश्यकतानुसार बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश*
बेड की स्थिति पर समीक्षा क्रम में उपायुक्त द्वारा 35 पेडियाट्रिक हेतु रिमाइंडर लेटर भेजने का निर्देश दिया।
वहीं एडल्ट हेतु उपलब्ध बेड सरकारी एवं प्राइवेट मिलाकर कुल 280 नॉन आइसीयू ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड है जिसमे से 231 उपलब्ध है।
उपायुक्त द्वारा आवश्यकतानुसार बेड की उपलब्धता को बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने स्टॉक में आवश्यक दवाइयों को हमेशा रखने का निर्देश दिया।
*मानव संसाधन की उपलब्धता की हुई समीक्षा*
वहीं बताया गया कि तीसरी लहर को देखते हुए ह्यूमन रिसोर्स के लिए एसएमओ एवं एमओ की वैकेंसी हेतु सारी प्रक्रिया सितंबर माह के दूसरे सप्ताह तक पूर्ण कर ली जायेगी।
वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंदर कार्यरत जिला अस्पताल में एसएमओ एवं एमओ की स्थिति कुल स्वीकृत पद 19 के विरुद्ध मात्र 02 कार्यरत हैं।
वहीं एएनएम में कुल 203 अप्रूव्ड के स्थान पर 169 कार्यरत हैं तथा 34 रिक्त है। स्टाफ नर्स में अप्रूव्ड 16 के स्थान पर 13 कार्यरत एवं 3 रिक्त हैं। लैब टेक्नीशियन के अप्रूव्ड 11 पद के विरुद्ध 7 कार्यरत तथा 4 रिक्त पद है। वहीं रेडियोलॉजिस्ट एवं पेडिट्रिशियन के अप्रूव्ड 1-1 पद के विरुद्ध पद रिक्त हैं।
तीसरी लहर को लेकर 02 पेडियाट्रिशियन, 09 स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया गया है।
*31 अगस्त तक पीएसए प्लांट हो जाएगा कार्यशील*
पीएसए प्लांट अधिस्थापन की समीक्षा में बताया कि सीएचसी मिहिजाम में पीएम केयर फंड से बन रहे पीएसए प्लांट में ट्रांसफार्मर इंस्टॉल कर लिया गया है एवं डीजी सेट इंस्टॉल किया जा रहा है 31 अगस्त 2021 तक प्लांट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
*टीकाकरण की स्थिति की हुई समीक्षा, तेजी लाने का निर्देश*
टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने वैसे विभाग के कर्मी जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है उसे शीघ्र डोज लेने हेतु निर्देश दिया। जेएसएलपीएस एवं समाज कल्याण विभाग को अपने कर्मियों का यथाशीघ्र दूसरा डोज लेने हेतु निर्देश दिया गया।
18 से 44 आयु वर्ग में कुल लक्ष्य 377310 के विरुद्ध 130482 को प्रथम डोज एवं 12856 को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
उपायुक्त द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से दूसरे डोज के लिए तय समय के अनुसार दूरभाष के माध्यम से टीका लेने हेतु केंद्र जाने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
45-59 आयु वर्ग में कुल लक्ष्य 123618 के विरुद्ध 63982 लोगों ने प्रथम डोज एवं 19557 लोगों ने दूसरा डोज लगाया है।
वहीं 60 से अधिक आयु वर्ग में कुल लक्ष्य 77492 के विरुद्ध 42779 ने प्रथम डोज तथा 14821 ने दूसरा डोज लगवाया है।
टीकाकरण की स्थिति जिले में संतोषजनक नहीं है।उपायुक्त द्वारा संबंधित को टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद, एलडीएम श्री कमलेश कुमार सिन्हा,महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, डीपीएम संगीता लूसी बाला एक्का, सहित अन्य उपस्थित थे।
✓ *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कोविड 19 थर्ड वेव की तैयारियों से संबंधित जिला स्तरीय कार्य बल की आहूत बैठक संपन्न; तीसरी लहर से बचाव हेतु तैयारियों की हुई समीक्षा।*
✓ *सीमावर्ती क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश, वहीं टीकाकरण में भी तेजी लाने का निर्देश*
✓ *टीका एक सुरक्षात्मक कवच प्रदान करता है, बिना हिचक के टीका लगवाएं जिलेवासी-उपायुक्त*
आज दिनांक 27.08.2021 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कोविड 19 थर्ड वेव से संबंधित जिला स्तरीय कार्य बल की बैठक आहूत की गई।
बैठक में कोविड 19, पॉजिटिव केस, एक्टिव केस, टेस्ट पर मिलियन कम्युलेटिव, आरटीपीसीआर, ट्रू नेट एवं रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग की स्थिति, दूसरे राज्यों से सड़क, ट्रेन एवं वायु मार्ग से जामताड़ा आने वाले यात्रियों की जांच से संबंधित विवरणी, कांटेक्ट ट्रेसिंग, उपलब्ध बेड एवं गैप की स्थिति साथ ही तीसरी लहर को लेकर पीडियाट्रिक एवं एडल्ट हेतु बेड की आवश्यकता,दवाई की उपलब्धता, मानव संसाधन की स्थिति एवं गैप, मानव संसाधनों के आवश्यक ट्रेनिंग, पीएसए प्लांट की स्थिति एवं डेथ ऑडिट सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
*सैंपल जांच की स्थिति की हुई समीक्षा*
बैठक में जानकारी दी गई कि टेस्ट पर मिलियन (टीपीएम) में जामताड़ा में 255522 सैंपल टेस्टिंग किया गया है। वर्तमान में जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 8 है।
वहीं दिनांक 01 से 22 अगस्त के बीच आरटीपीसीआर परीक्षण के निर्धारित लक्ष्य 8800 के विरुद्ध 3119 टेस्टिंग, ट्रु नेट परीक्षण के लक्ष्य 8580 के विरुद्ध 2569 एवं रैपिड एंटीजन परीक्षण में 17380 के विरुद्ध 2468 सैंपल परीक्षण किया गया है।
*जिले में आने वाले यात्रियों का सैंपल जांच सुनिश्चित करें*
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को टेस्टिंग में खराब स्थिति रहने पर इसे सुधारने का निर्देश दिया। कहा कि सीमावर्ती राज्य एवं जिले से लगने वाले क्षेत्रों में निश्चित रूप से टेस्टिंग को बढ़ाएं। जिले में सड़क मार्ग एवं ट्रेन से आने वाले यात्रियों का जांच अनिवार्य करने का निर्देश दिया।
वहीं बताया गया कि इस माह में 22 अगस्त तक विभिन्न माध्यमों से जिले में प्रवेश किए 477 यात्रियों का सैंपल जांच किया गया सभी के रिप्रट नेगेटिव पाए गए।
उपायुक्त द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों का डाटा को संग्रहित करने का निर्देश दिया गया।
*कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सीमा को बढ़ाएं*
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जामताड़ा में 17 सक्रिय मरीजों के कुल 75 प्राइमरी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किया गया जिसमें कुल 192 लोगों का सैंपल जांच में सभी के नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुआ।
उपायुक्त द्वारा अधिक से अधिक ट्रेसिंग करते हुए सैंपल संग्रह का निर्देश दिया गया। वहीं प्रत्येक सप्ताह में टास्क फोर्स की बैठक करने एवं रिव्यू करने का निर्देश दिया।ट्रूनैट टेस्टिंग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया।
*आवश्यकतानुसार बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश*
बेड की स्थिति पर समीक्षा क्रम में उपायुक्त द्वारा 35 पेडियाट्रिक हेतु रिमाइंडर लेटर भेजने का निर्देश दिया।
वहीं एडल्ट हेतु उपलब्ध बेड सरकारी एवं प्राइवेट मिलाकर कुल 280 नॉन आइसीयू ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड है जिसमे से 231 उपलब्ध है।
उपायुक्त द्वारा आवश्यकतानुसार बेड की उपलब्धता को बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने स्टॉक में आवश्यक दवाइयों को हमेशा रखने का निर्देश दिया।
*मानव संसाधन की उपलब्धता की हुई समीक्षा*
वहीं बताया गया कि तीसरी लहर को देखते हुए ह्यूमन रिसोर्स के लिए एसएमओ एवं एमओ की वैकेंसी हेतु सारी प्रक्रिया सितंबर माह के दूसरे सप्ताह तक पूर्ण कर ली जायेगी।
वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंदर कार्यरत जिला अस्पताल में एसएमओ एवं एमओ की स्थिति कुल स्वीकृत पद 19 के विरुद्ध मात्र 02 कार्यरत हैं।
वहीं एएनएम में कुल 203 अप्रूव्ड के स्थान पर 169 कार्यरत हैं तथा 34 रिक्त है। स्टाफ नर्स में अप्रूव्ड 16 के स्थान पर 13 कार्यरत एवं 3 रिक्त हैं। लैब टेक्नीशियन के अप्रूव्ड 11 पद के विरुद्ध 7 कार्यरत तथा 4 रिक्त पद है। वहीं रेडियोलॉजिस्ट एवं पेडिट्रिशियन के अप्रूव्ड 1-1 पद के विरुद्ध पद रिक्त हैं।
तीसरी लहर को लेकर 02 पेडियाट्रिशियन, 09 स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया गया है।
*31 अगस्त तक पीएसए प्लांट हो जाएगा कार्यशील*
पीएसए प्लांट अधिस्थापन की समीक्षा में बताया कि सीएचसी मिहिजाम में पीएम केयर फंड से बन रहे पीएसए प्लांट में ट्रांसफार्मर इंस्टॉल कर लिया गया है एवं डीजी सेट इंस्टॉल किया जा रहा है 31 अगस्त 2021 तक प्लांट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
*टीकाकरण की स्थिति की हुई समीक्षा, तेजी लाने का निर्देश*
टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने वैसे विभाग के कर्मी जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है उसे शीघ्र डोज लेने हेतु निर्देश दिया। जेएसएलपीएस एवं समाज कल्याण विभाग को अपने कर्मियों का यथाशीघ्र दूसरा डोज लेने हेतु निर्देश दिया गया।
18 से 44 आयु वर्ग में कुल लक्ष्य 377310 के विरुद्ध 130482 को प्रथम डोज एवं 12856 को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
उपायुक्त द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से दूसरे डोज के लिए तय समय के अनुसार दूरभाष के माध्यम से टीका लेने हेतु केंद्र जाने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
45-59 आयु वर्ग में कुल लक्ष्य 123618 के विरुद्ध 63982 लोगों ने प्रथम डोज एवं 19557 लोगों ने दूसरा डोज लगाया है।
वहीं 60 से अधिक आयु वर्ग में कुल लक्ष्य 77492 के विरुद्ध 42779 ने प्रथम डोज तथा 14821 ने दूसरा डोज लगवाया है।
टीकाकरण की स्थिति जिले में संतोषजनक नहीं है।उपायुक्त द्वारा संबंधित को टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद, एलडीएम श्री कमलेश कुमार सिन्हा,महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, डीपीएम संगीता लूसी बाला एक्का, सहित अन्य उपस्थित थे।