*√*आज दिनांक 27 मई 2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने जामताड़ा जिला के किसानों को खरीफ 2021 में बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि जागरूकता रथ को किया रवाना।*
■ *√ कृषि जागरूकता रथ के माध्यम से किसानों को “बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम” की दी जाएगी जानकारी- उपायुक्त।*
आज दिनांक 27 मई 2021 को
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने जामताड़ा जिला के किसानों को खरीफ 2021 में बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जागरूकता रथ जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी छः प्रखंडों में जाकर किसानों के बीच खरीफ 2021 बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम की जानकारी को प्रसारित करेगा।
इस मौके पर उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने बताया कि खरीफ मौसम वर्ष 2021 में बीज विनियम एवं वितरण कार्यक्रम के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर धान का प्रमाणित, धान संकर बीज उपलब्ध कराया जायेगा।
बीज का वितरण लैंप्स के द्वारा किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि किसान बंधु अपने क्षेत्रों के संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकि प्रबंधक, सहायक तकनीकि प्रबंधक एवं कृषक मित्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करते हुए इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा किसान बंधु इस योजना का लाभ लें। बताया कि बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम के तहत लैंपस/पैक्स के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
साथ ही उपायुक्त ने बताया कि कृषि जागरूकता रथ के माध्यम से किसानों को “बीज वितरण कार्यक्रम” की जानकारी दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो इसके लिए आज से जागरूकता रथ का परिचालन जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्र व किसानों के बीच जाकर “बीज वितरण कार्यक्रम” की जानकारी दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि धान (प्रमाणित) एमटीयू-7029,1010, sahbhagi में स्वीकृत दर 3550 के विरूद्ध 50 प्रतिशत का अंशदान 1775 सरकार करेगी और बांकी 1775 किसान को स्वयं वहन करना पड़ेगा। इसी तरह धान संकर DRRH-3 एवं NMH 803 मक्का में क्रमशः 19000 के विरूद्ध 9500 तथा 20000 के विरूद्ध 10000 कृषक अनुदान के रूप में देने का प्रावधान है।
इसके अतिरिक्त मडवा एवं ज्वार फसल के बीजों पर भी सरकार 50 प्रतिशत का अनुदान किसानों को मिलेगा। साथ ही बताया कि इसके लिए किसानों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकि प्रबंधक, सहायक तकनीकि प्रबंधक एवं कृषक मित्र के माध्यम द्वारा अनुशंसा व उनके जमीन का रसीद के आधार पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा।
जामताड़ा जिले में धान का प्रमाणित बीज एमटीयू-7029(सोरना), एमटीयू 1010(बाद सोरना) और संकर बीज डीआरआरएच-3 किसानों के बीच बांटा जायेगा। इसके लिए जिले को बीज भी उपलब्ध हो चुका है। इसके लिए जिला को कुल 2100 क्विंटल के विरुद्ध 190.5 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। ====================