उधोग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने उधोग सम्बंधित योजनाओं का किया समीक्षा
ब्युरो मुंगेर प्रमंडल चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय के कारगिल बिजय सभागार भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के साथ एक बैठक कर उद्योग विभाग से संबंधित
कई योजनाओं की समीक्षा की । इस बैठक में मंत्री ने बेगूसराय जिला में उद्योग विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ,
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ,जिला औद्योगिक नव परिवर्तन योजना के साथ-साथ बिहार राज्य औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत जिले में कार्यरत एवं अनुदान प्राप्त इकाइयों ,व लोहियानगर नगर स्थित अंडी रेशम फार्म की समीक्षा की, तथा सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए और अधिक इसमें तीव्र गति लाने का निर्देश अधिकारी को दिए।इस बैठक में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, उद्योग विभाग के डायरेक्टर पंकज दीक्षित ,एडीएम बलाग उद्दीन, डीडीसी सुशांत कुमार, उद्योग विभाग के जीएम डीआईसी राजकुमार शर्मा, बिजली विभाग के बरौनी और बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री ने निर्माणाधीन पेप्सी फैक्ट्री का किया निरीक्षण।
मंत्री ने किया पौधारोपण।
ब्युरो मुंगेर प्रमंडल चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अवध तिरहुत रोड के असुरारी में लगाए जा रहे निर्माणाधीन पेप्सी फैक्ट्री का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पौधारोपण कार्य भी किया । इसके पूर्व उन्होंने जीरो माइल गोलंबर पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उन्होंने पेप्सी प्लांट में चल रहे कार्य में करीब 70 से 75% स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की बात की । उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास में एवं बेरोजगारी दूर करने के लिए उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। बेगूसराय जाने के दौरान उन्होंने देवना स्थित महावीर इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रियल एरिया का भ्रमण किया । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम लखन सिंह जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार रामनरेश सिंह प्रवीण कुमार अशोक सिंह फैक्ट्री निदेशक रवि जयपुरिया एच आर मनोज द्विवेदी हिमांशु ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।