इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर से महराष्ट्र के पुणे जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस सुबह पौने दस बजे धार के धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिर गयी. बताया जा रहा है कि बस में महिलाओं-बच्चों सहित 40 यात्री सवार थे.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. वहीं इंदौर और धार से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं. बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की है. बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते समय धामनोद के खलघाट में बस टू-लेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में गिर गई.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कायज़् के आदेश दिए हैं. यह हादसा आगरा-मुंबई हाईवे पर हुआ. यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है. घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है. जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी, वो दो जिलो धार और
खरगोन की सीमा पर बना है. आधा हिस्सा खलघाट धार और आधा हिस्सा खलटाका खरगोन में है. खरगोन से भी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं.