बिहार ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :भारत की ज्ञान परंपरा शिक्षकों के त्याग एवं सर्वस्व समर्पण के कारण जीवित है तथा एक शिक्षक समाज के लिए अलग-अलग रूप में उपस्थित होकर अपने एवं अपने परिवार की चिंता किए बगैर समाज एवं जन जागरण का कार्य करते हैं । उक्त बातें राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने दामोदरपुर मध्य विद्यालय हिंदी के प्रांगण में शिक्षिका इंदु कुमारी के विदाई सम्मान समारोह में कही l उन्होंने कहा कि जिले के कई विद्यालयों को मैंने देखा है लेकिन इस विद्यालय को देखकर काफी पीड़ा हो रही है लेकिन यह पीरा मुझे आज एक सीख दे रही हैं l यह सीख संवाद एवं संघर्ष की सीख है l हम संवाद के माध्यम से विद्यालयों की स्थिति सुधारने का भरसक प्रयास करेंगे और जरूरत परा तो संघर्ष का मार्ग भी अपनाएंगे।इस अवसर पर इन्होंने विद्यालय में 10लाख रुपए राज्य सभा सांसद मद से देने की घोषणा की l
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा तथा साहित्य के प्रति जन जागरण हो रहा है किंतु आधारभूत संरचना का अभाव हमारे विकास मार्ग में बाधा बन रहा है l लेकिन इन सभी समस्याओं को हराकर हमारा समाज आगे बढ़ रहा है l साथ ही पूर्व डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि पूरे बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था विचार करने लायक है जिसके लिए राज्यसभा सांसद महोदय संपूर्ण ऊर्जा के साथ लगे हुए हैं l कार्यक्रम में शिक्षक नेता ज्ञान प्रकाश ने शिक्षकों की समस्याओं को भी विस्तार पूर्वक रखा साथ ही कई अन्य वक्ताओं ने भी अपनी अपनी बातों को रखा l कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत गीत के उपरांत आगत अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माला से सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया l मंच संचालन पुरुषोत्तम कुमार ने किया l मौके पर विद्यालय के शिक्षक रामकुमार , राधा रमन पाठक , प्रदीप कुमार , मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रहीसुद्दीन , भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सोनू ताती , पूर्वी मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतो , ग्रामीण विश्वनाथ चौधरी ,गोपाल चौधरी ,अनिल चौधरी ,नरेश डीलर ,चंद्रमौली चौधरी ,राम बाबू चौधरी ,सेवानिवृत्त शिक्षक हरगौरी चौधरी ,अरुण कुमार , मध्य विद्यालय मेहदौली के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार , नमन , नितिन, अमर, विवेक, विक्रांत, पंकज, शशि, सुशील सहित क्षेत्र के कई शिक्षक , शिक्षक नेता एवं प्रधानाध्यापक के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थेl