भारतीय वायु सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में फ्लाइंग ब्रांच एंड परमानेंट कमीशन (पीसी) और शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IAF AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आज यानी 1 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://afcat.cdac.in/ AFCAT/assets/ images/news/JUN_22/ Notification के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 283 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 01 जून, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जून
रिक्ति विवरण- कुल पदों की संख्या- 283
योग्यता मानदंड- उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आयुसीमा- फ्लाइंग ब्रांच- उम्मीदवारों की आयुसीमा 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी/गैर-तकनीकी) ब्रांच- उम्मीदवारों की आयुसीमा 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.