बॉलीवुड और साउथ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके दिग्गज एक्टर कमल हासन इन दिनों एक बार फिर से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ के लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में अब इस मूवी से एक्टर का नया लुक सामने आया है, जिसमें उन्हें एक बूढ़े किरदार में किसी
पॉलिटिशियन की तरह देखा जा सकता है. इसमें वो व्हाउट शर्ट और गमछा लिए हुए डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनका ये लुक काफी वायरल भी हो रहा है. कमल का ये लुक फैंस को फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड कर रह है.
कमल हासन ने फिल्म से अपना नया लुक शेयर करने के साथ ही इसकी शूटिंग का भी ऐलान किया है. इसे शेयर कर बताया कि इसकी शूटिंग को जल्द ही शुरू किया जाएगा. पोस्टर को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने लिखा, ‘फिल्मिंग इंडियन 2 सितंबर से. टीम को शुभकामनाएं और सफल जर्नी में शामिल होने वालों को शुभकामनाएं. ऑनबोर्ड स्वागत है थम्बी उदय स्टालिन.’
कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ के पोस्टर को तमिल और अंग्रेजी में रिलीज किया गया है.
इसमें उनका डैशिंग अंदाज देखने के लिए मिल रहा है, जो कि ऑडियंश को मूवी के लिए एक्साइटेड कर रहा है. एक्टर को इसमें देखने के बाद पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. इंडियन 2 साल 1994 में आई आईकॉनिक फिल्म इंडियन का सेकेंड पार्ट है. पहले भाग में भ्रष्टाचार का खात्मा करते हुए दिखाया गया था. इसे एस शंकर द्वारा निर्देशित किया गया था. अब इसे भी वो ही डायरेक्ट कर रहे हैं.